मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश के अनुक्रम मे सोमवार को प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त रवि सोनकर पुत्र झूरी सोनकर निवासी शाहपुर चौसा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
https://youtu.be/kDHBGZoCR8o
उसके कब्जे से 65 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये है तथा एक अदद इलेक्ट्रानिक तौल मशीन व एक अदद् स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना देहात कोतवाली पर अपराध संख्या-185/22 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बताया कि मेरे द्वारा उड़ीसा से निजी वाहन से अवैध गांजा लाया जाता है जिसको मै अपने संरक्षण मे छिपाकर रखता हूँ तथा छोटे-छोटे भाग में तथा पुड़िया बनाकर मीरजापुर में बेचने का काम करता हूँ।