नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के अन्तर्गत ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना की प्रगति की की गयी समीक्षा बैठक
0 कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कनेक्शन की प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी
0 सभी के विरूद्ध सम्बन्धित के स्टेट हेड को कार्यवाही के लिये पत्र भेजने का निर्देश
0 धौहा पेयजल परियोजना की पाइप लाइन बिछाये जाने की सबसे खराब प्रगति
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन/ नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभागो के अन्तर्गत जनपद में ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठककर की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा के जल जीवन मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित की जा रहे कार्यो यथा इनटेक बेल, डब्लू0टी0पी0, एफ0एच0टी0सी0, सी0डब्लू0आर0, ओ0एच0टी0, राॅ वाटर, राइजिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिंग मेन एवं डिस्ब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ की कार्यो के भौतिक विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी।
समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओ के कनेक्शन की प्रगति विगत एक माह में धौहा, कठौरा के अलावा सभी परियोजनाओ में प्रगति असंतोषजनक पायी गयी तथा एक माह में केवल 05 गाॅव ही संतृप्त किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि खराब प्रगति वाले सभी कार्यदायी संस्थाओ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित के स्टेट हेड को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के समीक्षा बैठक में यह भी पाया गया कि अधिकांश परियोजनाओ के पूर्णता की तिथि दिसम्बर 2022 निर्धारित है, जिसके सापेक्ष प्रगति काफी पीछे चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि अगले माह में प्रगति में सुधार न लाने वाले कार्यदायी संस्थाओ के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने पेयजल परियोजना मानिकपुर, गठौरा, तालर, लेड़ुकी में मैनपावर/मजदूरो की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुये अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान धौंहा पेयजल परियोजना में पाइप लाइन बिछाने के कार्य की प्रगति सबसे खराब पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी निर्देशित करते हुये कहा कि मैनपावर व मशीनो की संख्या में बढ़ोतरी करते हुये प्रतिदिन का कनेक्शन लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करायें।
कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0, मेघा इजीनियरिंग मल्टी अर्बन, जी0वी0पी0आर0 इंफ्रा लिमिटेड, रमकी बाबा, जी0ए0 इंफ्रा कार्यदायी संस्थाओ द्वारा ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजनाओ पर कराये जा रहे कार्यो की प्रगति काफी कम है जिलाध्किाारी ने कहा कि जब तक मैनपावर की संख्या में बढ़ोतरी नही की जाती तब से समयावधि के अन्दर कार्य कराया जाना सम्भ नही हो सकेगा। हाउस होल्ड कनेक्शनो मंे भी बहुत कम प्रगति की गयी है जो घोर आपत्तिजनक है ऐसी स्थिति में कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कार्य में तेजी लाते हुये कनेक्शनो की संख्या लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, रेलवे, एन0एच0आई0, एनएच0, सिचाई विभाग सहित जहाॅ से एन0ओ0सी0 प्राप्त करना हो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये एन0ओ0सी0 प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य में प्रगति लायी जा सके। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता संदीप कुमार सिंह के अलावा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें।