विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

विंध्याचल परिक्षेत्र मे आठ दिनों तक चला मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान

मिर्जापुर। 
विंध्याचल परिक्षेत्र के डीआईजी आरपी सिंह के निर्देश पर परिक्षेत्र अन्तर्गत तीनों जनपदों मिर्जा़पुर सोनभद्र और भदोही मे आठ दिनों तक मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया गया। इस दौरान ₹ 5799400 (सन्तावन लाख निन्यानबे हजार चार सौ) का अवैध ड्रग्स एंव ₹ 617680 (छः लाख स़़न्नह हजार छःसौ अस्सी रूपये) का अवैध शराब बरामद हुआ।
    शासन के निर्देश पर परिक्षेत्र अन्तर्गत अवैध ड्रग्स व अवैध शराब के विरुद्ध दिनांक 24.08.2022 से 31.08.2022 तक चलाये गये 07 दिवसीय विशेष अभियान के तहत अवैध ड्रग्स/मादक पदार्थ से सम्बन्धित कुल 56 व्यक्तियों के विरुद्ध परिक्षेत्र के जनपदों में कुल 38 अभियोग पंजीकृत कर उनके कब्जे से कुल कीमती रू0 57,99,400/-(सन्तावन लाख निन्यानबे हजार चार सौ)की अवैध ड्रग्स/मादक की बरामदगी करते हुए 34 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 10 अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब से सम्बन्धित कुल 240 व्यक्तियों के  विरुद्ध परिक्षेत्र के जनपदों में कुल 238 अभियोग पंजीकृत करते हुए उनसे कुल रू0 617680/-( छः लाख स़़न्नह हजार छःसौ अस्सी रूपये ) की अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 14 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत परिक्षेत्र के जनपदों में 03 अभियोग पंजीकृत कर, अवैध शराब निस्कर्षण/विक्रय से नाजायज रुप से अर्जित सम्पत्ति रू0 5,84,37,700/-( पाँच करोड़ चैरासी लाख सैतीस हजार सात सौ रूपये ) को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण किया गया। 130 अभियोगों में माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलायी गयी एंव 38 अपराधियों की सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गई।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!