0 नमामि गंगे योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने के बाद तत्काल सड़को का मरम्मत की भी गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित कराने का निर्देश
0 विद्युत बिलो व कनेक्शन कार्य में ले विद्युत सखियो का सहयोग
0 नमामि गंगे योजनान्तर्गत पेयजल परियोजना का के तहत प्रत्येक घरों में गुणवत्तापूर्ण किया जाय कनेक्शन
0 बाढ़ व सूखा से प्रभावित क्षेत्रो का सर्वे कराकर उपलब्ध कराये राहत कार्य
0 विद्युत बिलो के गड़बड़ियो में सुधार एवं समयान्तर्गत जले हुये ट्रांसफार्मरो को बदलने के साथ ही सौभाग्य योजनान्तर्गत छूटे हुये घरो में उपलब्ध विद्युत कनेक्शन
0 सौभाग्य योजना लापरवाही बरतने वाले एजेंसियो को विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये करे कार्यवाही
0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास तथा पेंशन योजनाओ को शत प्रतिशत करे लक्ष्य की पूर्ति
मीरजापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान आयुक्त कार्यालय के सभागार में जनपद में जनपदीय अधिकारियो के साथ बैठक कर जनपद में कराये गये विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये लक्ष्य पूर्ति के निर्देश अधिकारियो को दिया गया। बैठक में पहुॅचने पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मा0 उप मुख्यमंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में सांसद राम सकल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, एम0एल0सी0 श्याम नरायण सिंह ‘‘ विनीत सिंह’’ चुनार अनुराग सिंह, मझवा डाॅ विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल, सांसद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदित पटेल के अलावा अन्य जन प्रतिनधिगण व अधिकारी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुये विकास कार्यो के प्रगति का विभागवार जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8355 आवास लक्ष्य के सापेक्ष 8168 आवास निर्मित एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत 24745 लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आवास पूर्ण करा लिये गये हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2022-23 के आवास का लक्ष्य 1535 के सापेक्ष 1510 आवासो को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं।
आवासो की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य जी ने कहा कि अपूर्ण आवासो को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाय तथा गाॅव में पात्र व्यक्तियो को चिहिन्त कर लक्ष्य के सापेक्ष आवास आवंटन किया जाय।
नमामि गंगे योजना की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिये क्षतिग्रस्त सड़को को पाइप डालने के उपरान्त समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़को का मरम्मत भी करा दिया जाय ताकि आवागमन प्रभावित न होने पाये। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य मानक के अनुसार एक मीटर के नीचे ही सुनिश्चित किया जाय तथा प्रत्येक घरो में हर घर नल योजनान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कनेक्शन दिया जाय ताकि ग्रामीण उसका लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्घ हो सकें। उसकी प्राथमिकता व महत्वा देखते हुये जिलाधिकारी स्वयं कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का निरीक्षण कर व टीम गठित कर जाॅच सुनिश्चित करायें। घरो में दिये जाने वाले कनेक्शन की टोटी व पाइप की गुणवत्ता भी सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। इसी प्रकार अमृत योजनान्तर्गत भी हाउस कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढग से किया जाय। नगर क्षेत्र में योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़को को ठीक कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कुल 1590 राजस्व ग्रामों में हर घर नल योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। योजनान्तर्गत कुल 76355 नग हाउस कनेक्शन करा दिया गया हैं। यह भी बताया गया कि अमृत योजनान्तर्गत जनपद में कुल 237 तलाबो पर कार्य प्रारम्भ किया गया है जिससे 162 अमृत सरोवर पूर्ण कर आजादी के अमृत महोत्सव के असवर पर 15 अगस्त को ध्वजारोहरण किया गया। स्वामित्व योजनान्तर्गत बताया गया कि 1208 ग्रामो में ड्रोन सर्वे कर लिया गया है कुल 3008 घरौनी प्रमाण पत्र डिजिटल कराकर लाभार्थियो को वितरित कराया जा चुका हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि घरौनी योजनान्तर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करते हुये यह भी सुनिश्चित किया जाय कि यदि कही किसी का गलत तरीके से घरौनी दर्ज हो गया हो तो उसमें सुधार भी सुनिश्चित किया जाय।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाय यदि किसी प्रकार विद्युत आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही हो तो व्यवहारिक तौर पर सही जानकारी उपलब्घ कराया जाय ताकि उसका समाधान हो सकें। ट्रांसफार्मरो के जलने के स्थिति में नगरीय में क्षेत्र में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 48 घण्टे में बदलना सुनिश्चत किया जाय। मा0 विधायक नगर व मड़िहानके द्वारा ट्रांसफार्मरो के समय से न बदले जाने की जानकारी देने पर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वर्कशाप में ट्रांसफार्मरो की मरमम्त कार्य में तेजी लाते हुये समय बदला सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया वर्कशाप का स्वयं भी निरीक्षणकरे तथा लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। सौभाग्य योजनान्तर्गत हर घर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कतिपय स्थानो पर बिना विद्युत कनेक्शन किये ही गाॅव संतृप्त दिखा देने की शिकायते प्राप्त हुयी है ऐसे में यदि शिकायत सही पायी जाती है तो जिलाधिकारी द्वारा जाॅच कराते हुये दोषी कम्पनियो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कार्यवाही सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत यदि कही छूटे हुये गाॅव व बस्ती हो तो हर घर को कनेक्शन दिलाना सुनिश्चत करंे। ओवर बिलिंग की शिकायत पर उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बिजली विभाग के अधीनस्थ कार्मिको निदे्रशित किया जाय कि उपभोक्ताओ को सही बिल उपलब्ध कराया जाय ताकि उन्हें अनायाश परेशान न होना पड़े। उन्होने कहा कि विद्युत सखियो के प्रशिक्षण देते हुये उनसे विद्युत बिल कलेक्शन का कार्य कराया जाय ताकि महिला सशक्किरण को बढ़ावा देते हुये उन्हें रोजगार भी उपलब्घ कराया जाय।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 127 विद्युत सखियो के द्वारा विद्युत कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। विद्युत सखी वालेंट से अब तक रूपया 2.57 करोड़ विद्युत बिल कलेक्शन किया गया है जिससे कुल 3.56 लाख कमीशन अर्जित किया गया हैं। उप मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्य की सराहना की गयी।
बैठक में ओ0डी0ओ0पी0 योजना, सड़को की स्थिति, बाढ़ की स्थिति, चकबन्दी, पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्मान निधि, उद्यान विभाग, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, आयुष्मान भारत, वृक्षारोपण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य सभी योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
प्रधानमंत्री सफल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान मा. उप मुख्यमंत्री जी द्वारा फसल बीमा कम्पनी व उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि सूखा एवं बाढ़ से प्रभावित फसलो के मुआवजा के दृष्टिगत फसल बीमा यांेजनान्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर समय से मुआवजा उपलब्घ कराया जाय। विधायक नगर के द्वारा बताया गया कि छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत अधिकांश क्षेत्र के किसानो को फसल बीमा का लाभ नही दिया जा रहा है जिस पर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जाॅच कराकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। सांसद राम सकल द्वारा बाण सागर परियोजना का पानी जरगो डैम तक न पहुॅचने से किसानो को इसका लाभ नही मिलने की जानकारी दी जिस पर परियोजना प्रबन्धक बाण सागर को निर्देशित किया गया कि बाणसागर का पानी प्राथमिकता के आधार पर टेल तक पहुॅचाते हुये किसानो को इसका लाभ उपलब्ध कराया जाय यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न् हो रही हो तो उसकी भी जानकारी दी जाय। ड्रमनगंज तथा हलिया मार्ग तथा घोरावल मड़िहान मार्ग के भी मरमम्त के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ठेला पटरी, रेहड़ी दुकानदारो को जब तक कही स्थायी स्तर पर स्थान चिहिन्त न किया जा सके तब तक उन्हें किसी तरह से परेशान न किया जाय उन्होने ऐसे दुकानदारो के लिये तत्काल स्थान चिहिन्त कर व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की भी समीक्षा की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवसो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के सम्बन्ध में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान का उद्देश्य व्यक्ति के समस्याओ का पूर्णतया गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाय ताकि उसे न्याय मिल सकें। तदुपरान्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अन्त में उप मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि कार्यालयो में जनपदीय अधिकारी व उनके अधीनस्थ पार्टी के कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुये उनके समस्याओ को सुने तथा निस्तारण सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि यदि किन्ही कारणो से समसया का समाधान करने योग्य न हो तो उन्हे स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी जनपदीय व मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।