क्राइम कंट्रोल

अन्तर्राज्यीय शातिर चोरो का गिरोह चोरी की हाइवा ट्रक के साथ गिरफ्तार, मोरवा सिंगरौली से चालीस लाख की हाईवा चुराकर बनारस बेचने ले जा रहे थे

मिर्जापुर। 
अहरौरा थाना, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कर स्विफ्ट कार में सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक अदद चोरी की हाइवा ट्रक बरामद किया गया है। रेकी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उक्त वाहन को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0- 163/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 बनाम रोशन सिंह आदि चार नफर पंजीकृत की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों, रोशन सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी महाचक थाना अतरी वजीरगंज जनपद गया (बिहार) हाल पता रमेश जैन वार्ड नं.09 मडौली थाना सिंगरौली जिला सिंगरौली म0प्र0, मो0 शमशेर मंसूरी पुत्र मो0 कलाम निवासी औरंगाबाद थाना चौरम जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल पता बड़ी मस्जिद वार्ड नं.08 थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0, मो0 समीर उर्फ अफताब पुत्र मो0कासीम निवासी आरा थाना आरा जिला आरा (बिहार) हाल पता अम्बेडकर नगर वार्ड नं.04 सिंगरौली थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0 द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा गौरवी बस्ती वर्कशॉप मोरवा सिंगरौली म0प्र0 से ट्रक वाहन संख्या आरजे 11 जीबी 2159, चेचिस नं0 MB1NACHD7JPHB4025, इंजन नं0 HWPZ139257, चोरी करके जनपद वाराणसी बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। वही पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!