◆ संक्रामक रोगों के अंदेशों को लेकर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर टीम ने किया से सैनिटाइजेसन और फॉगिंग
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर महन्त शिवाला वार्ड के छोटी बसही इलाके में गंगा के जलस्तर घटने पर सफाई निरीक्षक नंदकिशोर की अगुवाई में पूरे इलाके में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। बता दे कुछ दिनों पहले गंगा नदी में उफान के कारण महन्त शिवाला वार्ड के छोटी बसही इलाके में गंगा नदी का पानी घुस गया था।
गंगा नदी के जलस्तर घटने के बाद छोटी बसही इलाके में संक्रामक रोगों के अंदेशो को लेकर पालिका की टीम द्वारा उस इलाके में विशेष सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। जिससे डेंगू, मलेरिया और संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सके।अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पूरे इलाको को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। इसके के साथ ही उन इलाको में टीम द्वारा फॉगिंग का भी कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर पालिका के इओ ने बताया की गंगा जलस्तर घटने के बाद प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाकर एन्टी लार्वा,कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, सैनिटाइजेसन के साथ फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है।