जन सरोकार

‘आओ मिलकर स्कॉलरशिप पाए’ सरकारी छात्रवृत्ति को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों तक पहुंचाने की पहल

0 एक्शनएड इंडिया की ओर से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन 
मिर्जापुर। 
चुनार नगरपालिका के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक्शनएड नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा के द्वारा आओ मिल के स्कॉलरशिप पाए अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की 1100 छात्राओं को स्कॉलरशिप के बारे में जागरूक किया गया। सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र व छात्रा को केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है।
स्कॉलरशिप का फार्म भरते समय छात्र के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड, परीक्षा रिजल्ट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, फीस रसीद और रंगीन नवीन फोटो आदि साथ रखे और बहुत ध्यानपूर्वक फार्म को भरे। फार्म भरते समय शैक्षिक प्रमाणपत्रों के अनुसार ही नाम भरना, पासवर्ड बनाना और उसको लिखना आदि के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक किया गया।
छात्राओं को बताया गया कि एक छात्र केवल एक ही जगह स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन करे एक से अधिक जगह आवेदन करने पर आपका फार्म निरस्त हो जायेगा। इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही साथ छात्राओं को स्कॉलरशिप के विषय पर  अगर कोई जानकारी चाहिए स्कॉलरशिप अभियान का मोबाइल नंबर 9536390272 नंबर शेयर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रश्मि सिंह तथा सहायक अध्यापिका इत्यादि लोग मौजूद रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!