0 लंबित वादों को दो दिवस में नियमानुसार निस्तारित किये जाने हेतु दिया निर्देश
मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कक्ष, राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा कुल 83 दावों के मामले सुने गये, जिनमें से 21 वादों का स्थल पर ही निस्तारण किया गया। कार्यालय जिलाधिकारी, मीरजापुर से संबंधित 33 सेवानिवृत्त संग्रह अमीनों के बाद के संबंध में शासनादेश दिनांक 24.11.2021 के क्रम में जिलाधिकारी मीरजापुर के स्तर से पुनः समीक्षा कराये जाने का निर्देश दिया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र से दूरभाष पर वार्ता कर उनके कार्यालय से संबंधित 02 प्रकरणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर कार्यालय से संबंधित कुल 20 वादों पर सुनवाई के समय अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये लंबित वादों पर दो दिवस में नियमानुसार प्रकरण निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती मुनक्का सिंह के प्रकरण में मण्डलायक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कर्मचारी के जी0पी0एफ0 से अवैध निकासी किये जाने की स्थिति परिलक्षित हो रही हो तो प्रकरण में सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाय।
उक्त बैठक में निदेशक, पेंशन, उ0प्र0, लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार शुक्ल, अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, वाराणसी मण्डल वाराणसी, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, प्रभारी अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर/मुख्य कोषाधिकारी, मीरजापुर धर्मेन्द्रपति त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, भदोही व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं पेंशनर्स की ओर से राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी मण्डलीय संयोजक, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, लवकुश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद, श्री महानन्द, अध्यक्ष पेंशनर कल्याण संस्था, धर्मदेव उपाध्याय, से0नि0 कर्मचारी संघ, विजय शंकर दूबे, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, डिप्लोमा इन्जीनियर कल्याण संघ एवं संबंधित याची उपस्थित रहे।