एजुकेशन

बाल संरक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को सक्रिय एवं सशक्त बनाने किया जागरूकता बैठक का आयोजन

मिर्जापुर।

ब्लाक नारायनपुर के ग्राम पंचायत भरेहठा के पंचायत भवन पर बाल संरक्षण अधिकारी, विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, नई पहल वालंटियर तथा किशोरियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रतन कुमार मिश्रा जिला समन्वयक एक्शनएड नई पहल, कृपाशंकर सहायक जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक राघवेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत किया गया जिसमें रतन कुमार मिश्रा के द्वारा बच्चों के अधिकार और संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर अनुश्रवण, बाल अधिकार को प्रभावी करने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का सक्रिय होना अति आवश्यक है।

ग्राम स्तर पर बाल श्रम, बाल यौन शोषण, पलायन, ट्रैफिकिंग मानव व्यापार, बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लागने तथा शिक्षा से जोड़ने में सक्रिय पहल करेगी। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाना या किशोर पुलिस ईकाई, जिला बाल सरंक्षण संस्था और बाल कल्याण समिति को तत्काल कार्रवाई के लिए सूचित करेगी। समिति बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल व्यापार से संबंधित विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन आदि कार्य करेगी।

समिति ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बनाई जाएगी। साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित कराने के विषय पर जानकारी दिया गया वही महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता के द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर इत्यादि हेल्पलाइन नंबर के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

बाल संरक्षण अधिकारी एसआई श्यामधर के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक थाने में बाल कल्याण अधिकारी नियुक्त किए गए है बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाता है तो बाल संरक्षण टीम पूरी तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार है इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया कार्यक्रम में पूर्णिमा देवी, सुदामा देवी, सुभावती देवी, धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान मीनू इत्यादि लोग प्रतिभाग किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!