भदोही

संदर्भो के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

भदोही।  मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य पोर्टल से प्राप्त श्किायती प्रार्थना पत्रो के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि संर्दभो निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि संदर्भो की मासिक प्राप्ति (स्वंय तथा समस्त कार्यालयो में प्राप्त) आई0जी0आर0एस0 एवं हेल्पलाइन में जनपद मीरजापुर प्रदेश में 132 अंक प्राप्त करते हुये 13वीं रैंक जनपद सोनभद्र 129 अंक प्राप्त करते हुये 32वीं रैंक तथा जनपद भदोही 127 अंक प्राप्त करते हुये 47वीं रैंक प्राप्त्त किया हैं।

 

इस प्रकार विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान संदर्भो के निस्तारण में मिला हैं। मण्डलायुक्त जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी एवं जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह सहित एवं तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियो को बधाई देते हुये कहा है कि अधिकारियो के लगन व मेहनत से विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि आगे भी यह रैंक बना रहने के लिये कड़ी मेहनत की आवश्यकता हैं।

 

पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत सभी लाभार्थी अविलम्ब अनिवार्य रूप से कराये आधार प्रमाणीकरण

भदोही। महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी  शतुघ्न कनौजिया ने बताया कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु लाभार्थी मोबाइल व्हाट्एप्प नम्बर- 7518024049 पर अपने आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो खीच कर उपर्युक्त व्हाट्एप्प पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। आधार प्रमाणीकरण न होने पर समस्त पेंशन धारको का पेंशन बन्द कर दिया जायेगा। उन्होंने समस्त लाभार्थियों को सूचित किया कि आधार प्रमाणीकरण कराने व अन्य कार्यो के क्रियान्वयन में किसी भी समस्या के समाधान हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय पर सम्पर्क करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!