क्राइम कंट्रोल

6 घण्टे के अन्दर पुलिस ने वाचमैन की हत्या का किया सफल अनावरण, आरोपी पुलिस हिरासत में

मिर्जापुर।

थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम बस्तरा राजा में आईटीआई कालेज से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास शनिवार को एक व्यक्ति विभूति नरायण पुत्र हरि नारायाण निवासी खोमरमैना थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब 55 वर्ष की मृत्यु के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हूई।

सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” ने डॉग स्क्वॉड, फौरेंसिक टीम व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर पर थाना लालगंज पर हत्या के सम्बन्ध में तत्काल पंजीकृत अभियोग में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करने एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन कर घटना का शीघ्रता से अनावरण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

गठित टीम द्वारा 6 घण्टे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस घटना का सफल अनावरण कर लिया गया। घटना से सम्बन्धित एक आरोपी रमेश बिन्द उर्फ निरहू पुत्र लल्लन बिन्द निवासी पटेहरा राजा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी रमेश बिन्द ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में शराब पीने के बाद उसका विभूतिनारायण से झगड़ा हो गया था।

इस पर आक्रोशित होकर रमेश बिन्द 100 मीटर दूर अपने घर से लोहे का राड लाकर विभूतिनारायण के सिर पर वार कर दिया, जिससे विभूति नारायण के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मृत्यु हो गयी। विभूति नारायण आईटीआई के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चौकीदारी का काम करते थे। आरोपी रमेश बिन्द के पास से घटना मे प्रयोग किया गया आलाकत्ल खूनालूद लोहे का राड, मृतक की टार्च, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया गया है।

।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 06 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करने वाली थाना लालगंज की पुलिस टीम, क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 20 हजार रू से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!