0 संस्था कर रहा है लोगों को जागरूक-सीएमओ
मिर्जापुर।
मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था आगे आया है और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मलेरिया, डेगू व फाइलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों से निजात देने के फैमिली हेल्थ इंडिया ने विभाग का सहयोग करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए विभाग की ओर से पिछले ही सप्ताह पत्र जारी कर जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। अब यह संस्था जिले के तमाम गांवों में जाकर लोगों के बीच बीमारी के बचाव को लेकर जागरूक करने का कार्य करेगी।
फैमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्यवक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि संस्थ जिले के उन गांवो में जहां पर मलेरिया, डेगू व फाइलेरिया के केस मिले या जिन इलाकों में आने की सम्भावना बनी रहती है। वहां पर संस्था के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। उसी के तहत शनिवार को मलेरिया विभाग के कर्मचारी और संस्था के लोग राजगढ़, हलिया के तमाम गांवों में लोगों व स्कूल के बच्चों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने का काम किया गया।
मलेरिया विभाग के सुनील दुबे ने बताया कि शनिवार को विकास खण्ड राजगढ़ के पतेरी गांव में लोगों को नाद में रखे पानी को गिराकर व उल्टा रखने को कहा गया है जिससे न गन्दगी व पानी इकठ्ठा नही होगा और न मच्छर पैदा होगा जिससे बीमारियों के फैलने की भी आशंका नही होगी। इसके अलावा विकास खण्ड हलिया के नदना गांव में लोगों को खुले नालियों में जरा मोबिल व डीजल डालने का सलाह दिया गया । जिससे मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकता है और मच्छर जन्म से पहले ही खत्म हो जायेगे और इस बीमारी पर आसानी से नियन्त्रण पाया जा सकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी संजय द्विवेदी ने कहा कि इस संस्था के विभाग का सहयोग करने से निश्चित ही इन बीमारियों का आसानी से खात्मा किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग की ओर से भी समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहा है। इस समय 25 सितम्बर तक फाइलेरिया के खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक गांवो में नाइट ब्लड सर्वे का अभियान चलाया जा रहा है।