0 18 सितंबर को पल्स पोलियो अभियान एव 07 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2022 तक संचालित”विशेष टीकाकरण अभियान” के सफल क्रियान्वयन हेतु डीएम ने ली बैठक
भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान 18 सितम्बर 2022 से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान एव 07 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2022 तक संचालित विशेष टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दी कि 18 सितम्बर, 2022 से प्रारम्भ होने वाले पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। अभियान के दौरान जनपद में सभी बूथों पर दिनांक 18 सितम्बर को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के दौरान सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है जो बच्चे 18 सितम्बर को पोलियों की खुराक पीने से छूट जायेगें उन्हे गठित टीमों द्वारा 19 से 24 सितम्बर तक घर घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी।
ट्राजिट टीमों की व्यवस्था भी की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि 0 से 05 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलाये।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कार्यो में सुधार करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि आशा का लम्बित भुगतान शीघ्र कराया जाये। उन्होने प्रीकॉशन डोज की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार के निर्देश दिये। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन लक्षयित गोल्डन कार्ड अवश्य जारी किये जाये।
जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन योजनाओं में आधार फीडिंग के कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि ग्राउण्ड लेवल स्टाफ की जवाबदेही तय की जाये एवं उच्चाधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की प्रत्येक स्तर पर नियमित समीक्षा एवं औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सभी का उद्देश्य शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के साथ-साथ जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत करना है, इसके लिये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0संतोष कुमार चक , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, सीडीपीओ सहित विकास खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।