मिर्जापुर।
विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में मंगलवार को एक बार फिर दर्शनार्थी और पुलिसकर्मियों के मध्य हाथापाई होने से अफरा तफरी मच गयी। पुलिसकर्मी दर्शनार्थी को लेकर धाम चौकी पर गए। जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के विरोही गांव निवासी यह फौजी दर्शन के लिए आया था और गर्भगृह के बाहर स्थित झांकी से अपने सेलफोन के जरिए अपने वृद्ध माता-पिता को मां विंध्यवासिनी का लाइव दर्शन करवा रहा था।
बताते है कि इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने आपत्ति व्यक्त की और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते हाथा पाई होने लगी। इस बीच घटना का वीडियो वायरल होने लगा। जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है। देवी धाम में अक्सर ऐसा क्यों होता है। इस पर सवाल दर्शनार्थी और तीर्थ पुरोहित उठा रहे हैं।
5 आरक्षियों को किया गया निलंबित एसपी
मंगलवार को जनपद मीरजापुर के थाना विंध्याचल में माँ विध्याचल मंदिर परिसर में एक पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार का वीडियों प्राप्त हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से 5 मु0आ0/आरक्षी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये गयें है।