भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशानुसार दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को ग्राम पंचायत सचिवों का दुरभाष एवं लाईव लोकेशन के माध्यम से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सचिव ग्राम पंचायत में उपस्थित न होकर रास्ते में है, विकास खण्ड में तथा अन्य सचिवों का मोबाईल बंद पाया गया जिनका विवरण निम्नवत है।
ग्राम पंचायतों में अनुपस्थित सचिवों का विवरण विकास खण्ड अभोली में प्रेमनाथ, गणेशचन्द्र राय, राजेश कुमार, श्रीमती आरती यादव, नीतू शुक्ला, पूजा मौर्या विकास खण्ड पर, दिलीप कुमार ग्राम विकास अधिकारी, ज्ञानपुर में, श्रीमती वंदना वर्मा फान नही उठायें। विकास खण्ड औराई में श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव ग्रा0पं0अ0 फोन नही उठाए, प्रदीप कुमार ग्रा0 वि0अ0 फोन नही उठाए, रंजन कुमार यादव ग्रा0पं0अ0 मोबाइल बन्द, संजय कुमार दूबे प्रथम ग्रा0पं0अ0 विकास खण्ड पर, संतोष सिंह ग्रा0वि0अ0 फोन नही लगा।
सिकन्दर ग्रा0वि0अ0विकास खण्ड पर। विकास खण्ड भदोही में गोपाल मिश्र ग्रा0वि0अ0 फोन नही उठाए, महेश सिंह ग्रा0वि0अ0 मोबाइल बन्द था, विनोद कौशल ग्रा0वि0अ0 मोबाइल बन्द था। विकास खण्ड डीघ में श्री चन्द्रशेखर ग्रा0वि0अ0 अनुपस्थित, श्री जितेन्द्र त्यागी ग्रा0वि0अ0 मोबाइल बन्द था, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ग्रा0पं0अ0 मोबाइल बन्द था। विकास खण्ड ज्ञानपुर में रेखा मौर्या ग्रा0वि0अ0 मोबाइल बन्द था, संजय श्रीवास्तव ग्रा0पं0अ0 मोबाइल बन्द था, सर्वेश शुक्ला ग्रा0वि0अ0 मोबाइल बन्द था। विकास खण्ड सुरियावॉ में आयुष बिन्द ग्रा0वि0अ0अनुपस्थित, श्री मनोज मौर्या ग्रा0पं0अ0 अनुपस्थित, श्री संतोष कुमार ग्रा0पं0अ0 विकास खण्ड पर, श्री विजय कुमार ग्रा0पं0अ0 अनुपस्थित, विनय कुमार ग्रा0पं0अ0 अनुपस्थित। उपरोक्तनुसार जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 12 सितम्बर, 2022 का एक दिन का वेतन पर रोक लगाया गया है।