खेत-खलियान और किसान

एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया ऋण का भुगतान कर लाभ उठायें किसान

मिर्जा़पुर।
सहायक आयुक्त एव् सहायक निबंधक  विपिन कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के जिला सहकारी बैंक एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में किसानो के हित में प्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत 30 सितम्बर 2022 तक अपने बकाये ऋण की अदायगी पर ब्याज में भारी छूट दी जा रही है। जिला सहकारी बैंक के माध्यम से जनपद के सहकारी समितियों द्वारा कृषको को ऋण वितरण किया जाता है। समय से ऋण जमा नही होने की स्थिति में धनराशि बकाये की श्रेणी में आ जाती है, जो समयान्तर्गत जमा न करने पर वसूली / गिरफतारी / कुर्की / निलामी आदि की कार्यवाही की जाती है। इस समय जनपद में जिला सहकारी बैंक में एक मुश्त समाधान योजना से आच्छादित है ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 31 मार्च, 1997 के पूर्व के बकायेदारों को केवल मूलधन ही जमा करना होगा ।  वर्ष 01 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च, 2012 तक के बकायेदारों को मूलधन एवं . उसके बराबर ब्याज जमा करना होगा । 01 अप्रैल 2012 से 31 मार्च, 02017 तक के बकायेदरों से मूलधन एवं कुल ब्याज का 50 प्रतिशत ही जमा करना होगा । समस्त जमा धनराशि पर मात्र 5 प्रतिशत संग्रह शुल्क लिया जायेगा।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदारों से एक मुश्त समाधान योजना में दी जाने वाली ब्याज पर 30 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छूट का प्राविधान है। जिला सहकारी बैंक एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के कृषक बकायेदारों के लिए अपने बकाया धन को जमा करने का सुनहरा अवसर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गयी है।  योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु बकायेदार कृषक अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर योजना का लाभ उठायेl
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!