।
मिर्जापुर

मिर्जापुर के आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों का मुख्यमंत्री 16 सितंबर को करेगे लोकार्पण

मिर्जापुर।
।
बाल विकास विभाग के आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री अपने कालिदास आवास से शुक्रवार 16 सितंबर को दोपहर 11 बजे करेगे। इस आशय की जानकारी बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने दी।  बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में 2668 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से अभी तक 425 केन्द्रों का संचालन सरकारी भवनों में किया जा रहा है। लेकिन अभी भी 2243 केन्द्रों का संचालन निजी भवनों में किया जा रहा है। लेकिन बाल विकास विभाग में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी पिछले वर्ष अक्टूबर माह से कार्यभार संभाला है तब से जिले के लोगों को विभाग की ओर से तमाम प्रकार की सुविधा को मुहैया कराने में लगी हुई है।
इस वर्ष भी 36 केन्द्रों का बनने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें 08 केन्द्रों का निर्माण समय से पूर्व ही तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। यह जानकारी बाल विकास विभाग के निदेशक कपिल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी है। बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास ने बताया कि नये वर्ष के पूर्व ही विभाग ने 36 भवनों में 08 भवनों का निर्माण समय से पूर्व कर लिया है जो एक सराहनीय कार्य है।

जिन भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी करेगे उसमें से बाल विकास परियोजना सीटी ग्रामीण में छितपुर, गोपालपुर, पड़रा हनुमान प्रथम व पड़रा हनुमान द्वितीय, बाल विकास परियोजना कोन में मनौवा, बाल विकास परियोजना छानबे में करनीभावां, बाल विकास परियोजना मझवां में आही व बाल विकास परियोजना पड़री में भरपूरा में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जहां पर अब केन्द्रों का संचालन सरकारी भवनों में होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!