क्राइम कंट्रोल

₹ 2 लाख की 250 लीटर स्प्रिट व अवैध/अपमिश्रित शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद

मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 14.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक कछवां, स्वाट/सर्विलांस , एसओजी व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना कछवा क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से प्लास्टिक के पाँच जरिकेन में 50-50 लीटर कुल250 लीटर अवैध स्प्रिट , अवैद देशी नकली ब्लू लाइम ब्राण्ड की 86 शीशी, विन्डिज ब्रान्ड नकली लेबल 71नग, विन्डिज लाइम ब्रान्ड उ0प्र0 में बिक्री के लिए लिखा हुआ 25 नग, नकली क्यू0आर0 कोड – 352 नग, 5000 नकली ढक्कन, 443 खाली शीशी, 03 अदद लार्ड डिस्टीलरी लिमिटेड गाजीपुर मुद्रित मुहर बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवा पर मु0अ0स0-130/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम, 272,273,419,420,467,468,471 भादवि व 51/63 कापी राईट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अवैध/अपमिश्रित शराब बनाकर असली रूप देकर बेचने का कार्य करते है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1-पुष्पराज जायसवाल उर्फ बबलू पुत्र श्री रामबाबू जायसवाल निवासी पुष्पांजली के पास लाल डिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष।
2- शंकर लाल गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र बुद्धू लाल गुप्ता निवासी धोबियाना गली, रतन गंज थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष ।
3- प्रभुनारायण जायसवाल पुत्र रामनारायन जायसवाल निवासी खटखरिया थाना अहरौरा मीरजापुर हाल पता पाहो बाजार थाना कछवा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी विवरण—
1- 250 लीटर स्प्रिट ।
2- 86 शीशी नकली ब्लू लाइम ।
3- 96 नग नकली लेबल तथा 352 नग नकली क्यू0आर0 कोड ।
4- 5000 नकली ढक्कन , 443 खाली शीशियां व 03 अदद मुहर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
1.निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी निरीक्षक कछवां, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!