मिर्जापुर

पिता के डाट से क्षुब्ध नौ वर्षीय बालक ट्रेन से दिल्ली से पहुचा चुनार, नाना को सुपुर्द किया गया

चुनार, मिर्जापुर।

लालगंज निवासी धर्मदास पूरे परिवार के साथ दिल्ली रहते हैं। पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर 9 वर्षीय शिवा ट्रेन पकड़ कर दिल्ली से वृहष्पतावार को चुनार चला आया। चुनार से भटकते हुए जमुई बाजार पहुंचा, जहां भटकते हुए बालक की सूचना चौकी प्रभारी कजरहट जय शंकर राय को मिला। चौकी प्रभारी ने तत्काल हेड कांस्टेबल पंकज सिंह के साथ जमुई बाजार पहुंचकर भटकते बालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया। उसे चुनार कोतवाली पहुंचाया।

पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने बताया कि बरामद हुए लड़के से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका ननिहाल देहात कोतवाली के रानीबारी निवासी उमाशंकर के यहां है जिसे बुलाकर लड़के का पहचान कराया गया तथा दिल्ली में रह रहे लड़के के पिता लालगंज निवासी धर्मदास से बीडीओ कालिंग कर पहचान कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने जाचोपरांत लड़के के पिता से बीडीओ कालिंग कर बात कराकर उनके सहमति पर देहात कोतवाली क्षेत्र के रानीबारी निवासी नाना उमा शंकर को सुपुर्द किया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!