भदोही

राज्यमंत्री ऊर्जा सोमेन्द्र तोमर ने विद्युत उपकेन्द्रो का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से लिया फीडबैक

0 विद्युत समाधान सप्ताह 12 से 19 सितम्बर के अन्तर्गत बैठक कर अधिकारियों को उपभोक्ताओं का समाधान करने का दिया निर्देश

0 निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति, नवीन कनेक्शन, ट्रान्सफार्मर खराब की कार्यवाही में गतिशीलता पर पूछे प्रश्न- राज्यमंत्री

0 विद्युत विषयक सभी समस्याओं के समाधान हेतु करें, टोल फ्री नम्बर-1912

भदोही। 

।

राज्यमंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, उ0प्र0 डॉ0 सोमेन्द्र तोमर जी ने आज विद्युत समाधान सप्ताह (12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक) के क्रम में जनपद भ्रमण व निरीक्षण के दौरान के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र लालानगर एवं विद्युत वितरण खण्ड गोपीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान  विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरूद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत, उपस्थित रहे। डॉ0 तोमर ने यहां पर उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं से वार्ता कर विद्युत आपूर्ति एवं बदले गये मीटर, नवीन विद्युत कनेक्शन, विद्युत फाल्ट की दशा में समाधान हेतु कार्यवाही की गतिशीलता आदि के बारे में फीडबैक लिया। उन्होने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि अब घर बैठकर टोल फ्री नम्बर 1912 पर विद्युत से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होने कहा कि विद्युत उपकेन्द्रों पर अब बार-बार आने की आवश्यकता नही है, विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता से आपकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर उपभोक्ताओं की समस्या सुने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।

राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस ज्ञानपुर में विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानियों का ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जहां पर अच्छे उपभोक्ता हैं, वहां की विद्युत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 12 से 19 सितम्बर 2022 तक चलने वाले समाधान सप्ताह शिविर में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचाया जाये। डॉ0 तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग के राजस्व में वृद्धि करें तथा लाइन लास को कम से कम करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी का परीक्षण कर अंडरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य कराया जायेगा। विद्युत विभाग के सभी इन्जिनियर व कर्मचारी उपस्थित रहे।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण कराये 

भदोही।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के संबंध में । उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि सचिव महिला कल्याण उ 0 प्र 0 शासन के पत्र संख्या -810 / 60-1-22-1 / 13 ( 72 ) / 06 दिनॉक 25 अगस्त , 2022 ( छाया प्रति संलग्न ) द्वारा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के संबंध में अधोहस्ताक्षरी को शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है । अत आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त शासनादेश दिनॉक 25.08.2022 में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हेतु जनपद में शहरी क्षेत्र विकास खण्ड / ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान / ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी / रोजगार सेवक / सहायक पंचायत आपरेटर / आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को EXCIL SHEET में आधार व बैंक में खुले खाते के अनुसार आधार कार्ड बैक पासबुक की छाया प्रति व मो. न. जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय भदोही में 07 दिन के अन्दर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । इस कार्य में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सहयोग न किये जाने की स्थिती में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार यथोचित कार्यवाही की जायेगी ।

दिव्यांग भरण पोषण अनुदान पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार आथेन्टीकेशन कराये जाने के निर्देश

भदोही।

जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिनांक 15.09.2022 तक दिव्यांग भरण पोषण अनुदान पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार आथेन्टीकेशन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है । > वेब पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर आधार आथेन्टीकेशन करने की सुविधा प्रदान की गयी है । → लाभार्थी द्वारा स्वयं या किसी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार आथेन्टीकेशन हेतु मोबाइल पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर आधार आथेन्टीकेशन किया जा सकता है ।

> यदि लाभार्थी के आधार कार्ड व विभागीय डेटा बेस में कतिपय भिन्नताएँ है जिसके कारण आथेन्टीकेशन की प्रक्रिया पूर्ण नही हो रही है तो विभागीय डेटा बेस में युक्तियुक्त परिवर्तन कर आथेन्टीकेशन की पक्रिया पूर्ण की जा सकती है । > यदि लाभार्थी को अपने आधार अथेन्टीकेशन में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह अपना आधारकार्ड , बैंक पासबुक , दिव्यांगता प्रमाण पत्र , मोबाइल नम्बर आदि अभिलेखों के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार आथेन्टीकेशन करा 1 अतः जनपद के सभी दिव्यांग पेंशन पा रहे दिव्यांगजनों से यह अनुरोध है कि वह अपना मोबाइल नम्बर , किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से वेब पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर पंजीकृत कराकर अपना आधार कार्ड संख्या सत्यापित कराते हुए अपना आधार आथेन्टीकेशन शीघ्र करा लें । जिन दिव्यांग पेंशनरों द्वारा निर्धारित समय में अपना आधार आथेन्टीकेशन नहीं कराया जायेगा , उन्हें पेंशन की आगामी किस्त की धनराशि का भुगतान नहीं किया जायेगा । यदि कार्यालय आने में कठिनाई हो रही है तो whatsapp No. 9559614063 पर बैंक पासबुक , आधार कार्ड की कापी एवं मोबाइल नम्बर भेज दे ताकि कार्यालय से कराया जा सके ।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!