मिर्जापुर

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मनाया जायेगा “सेवा पखवाड़ा”, आयोजित होंगे विविध सेवा कार्यक्रम

मिर्जापुर। 
 शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम कॉलोनी बरौधा कचार के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता मे मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 “सेवा पखवाड़ा” मनाया जाएगा।
   उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में सेवा एवं गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देश वासियों ने अनुभव किया है एवं उनके प्रति समाज के सभी वर्गों में व्यापक जनसमर्थन है। हम सब के लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है।
हम सभी कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर उनके जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाते हैं एवं प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती तक “17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022” तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों यथा 17 सितम्बर रक्तदान शिविर, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 18 सितम्बर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (स्वास्थ्य मेला), 20-21 सितम्बर स्वच्छता अभियान एवं अमृत सरोवर स्वच्छता, 22 सितम्बर जल ही जीवन (जागरूकता अभियान), 23 सितम्बर वोकल फॉर लोकल (आत्मनिर्भर भारत), 24 सितंबर कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कैम्प, 25 सितम्बर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती / मन की बात, 26 सितम्बर विविधता में एकता, 27 सितम्बर शुभकामना एवं अभिनन्दन पत्र, 29 सितम्बर कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टॉल, 30 सितम्बर टी0बी0 मुक्त राष्ट्र, 01 अक्टूबर को वृक्षारोपण तथा 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के माध्यम से “सेवा पखवाड़ा” मनाया जायेगा।
      प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला महामंत्री भाजपा रविशंकर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सिद्धार्थ मिश्र मोंटी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!