मिर्जापुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद 2022/23 की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में एडीएम वित्त व राजस्व व जिला खरीद अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला द्वारा समीक्षा की गई। समस्त संस्था प्रभारियों को 19 सितंबर तक गतवर्ष के समतुल्य केंद्रों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने, अनुमोदित केंद्रों की पोर्टल पर फीडिंग पूर्ण करने, केंद्र प्रभारियों की तैनाती करने, आवश्यक उपकरणों की मंडी समिति को मांग प्रेषित करने, एक केंद्र प्रभारी को केवल एक क्रायकेंद आवंटित करने, मंडी परिसर को छोड़कर अन्यत्र एक स्थान पर केवल एक क्रय केंद्र स्थापित करने के, केंद्र प्रभारियों को अनिवार्य रूप से पहचान पत्र निर्गत करने के साथ साथ विगत धान/गेहूं खरीद के समस्त लंबित भुगतान को 20 सितंबर तक निस्तारित कराने के निर्देश समस्त संबंधित को दिया। डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह को निर्देश दिया कि पुनः 20 सितंबर को को इसके अनुपालन की समीक्षा की जायेगी।