जितेन्द्र श्रीवास्तव
चुनार, मिर्जापुर।
चुनार तहसील सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी भू/राजस्व) एस०पी०सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) महेश कुमार अत्रि ने फरियादियों की फरियाद सुनी। समाधान दिवस के दौरान चोर मरवा परगना सक्तेशगढ निवासी हनुमान प्रसाद ने हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आ०नं०63/0, 2660 हे०भूमि पर मकान व सहन है व आ०नं०64मी०मे पुराना कुआँ स्थित है, जो खसरा में भी दर्ज है। वावजूद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा इन्द्राज समाप्त कर दिया गया है।
मारकुंडी सोनभद्र निवासी संजय चौबे ने प्रार्थना पत्र देकर कहाकि तहसील क्षेत्र के पचेगंडा गाँव निवासी रमेश कुमार से आ०नं०1142 रकबा0.101 हे०मे से अपने हक हिस्सा0.095 हे०क्रय विक्रय कर दिया है जिसका नामान्तरण आदेश पारित होने के बाद कागजात माल मे दर्ज भी हो गया, लेकिन नामान्तरण प्रक्रिया के दौरान विपक्षी द्वारा पुनः दूसरे व्यक्ति को बैनामा कर दिया गया।
एसडीएम नीरज पटेल ने बताया कि कुल 57 प्रार्थनापत्र पडे जिसमे 4 का निस्तारण तत्काल शेष संबंधित को जांच के लिए दे दिया गया। समाधान दिवस मे कुल 7 अधिकारी अनुपस्थित मिले, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नीरज पटेल, पुलिस उपाधीक्षक रामानन्द राय, तहसीदार नूपुर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, आपूर्ति निरीक्षक काशीनाथ, उपखंड अधिकारी विजली विभाग विपिन सिंह आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।