भदोही

प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व आधारित ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का सांसद ने किया शुभारम्भ

0 जिला पंचायत सभागार में सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी

0 जनता जनार्दन ने केक काटकर मनाया अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन-भदोहीवासी

0 ‘‘जो अपने संघर्ष से आगे बढ़े, अपने दम पर खुद को गढ़े, उसे कहते हैं नरेन्द्र मोदी’’- सांसद

0 ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ से शुरूवात हुई, भारत के शिल्पकार मा0 मोदी जी का जन्मदिन आयोजन-भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव

0 मोदी को ‘इतिहासपुरूष’ बताते हुए कहा कि ‘‘मोदी जैसा न भूतो, न भविष्यत’’-अनिरूद्ध त्रिपाठी

0 प्रधानमंत्री के केशल नेतृत्व में भारत गढ़ रहा है, नये प्रतिमान-जिलाधिकारी

0 प्रधानमंत्री के सुशासन को साकार करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध-पुलिस अधीक्षक

0 अन्त्योदय उपासक मोदी जी के विजन की दिशा में अग्रसर है जिला प्रशासन-सीडीओ

भदोही। 

भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला पंचायत सभागार में मा0 सांसद भदोही डॉ0 रमेश चन्द्र बिन्द द्वारा किया गया।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, मॉ भारतीय के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन अर्थात आज 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती तक आयोजित होने वाले ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का शुभारम्भ भी किया गया। सभी अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए द्वीप प्रज्जवित किया गया। तथा इस अवसर पर जनता ने केक काटकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया।

जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि व्यक्तित्व व कृतित्व आधारित पुस्तक प्रदर्शनी में सूचना विभाग द्वारा नरेन्द्र मोदी द ग्लोबल लीडर, साधु से सेवक, नरेन्द्र मोदी एवं भारत की विदेश नीति, मोदी 20ः ड्रीम्स मीट डिलेवरी, मोदी-योगी का विजन, उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की शीर्षक कई पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है। ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ शीर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए अवलोकित किया गया है।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि हमारा देश मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरी दुनिया उनके कार्यशैली के क्षमता को देखकर लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘जो अपने संघर्ष से आगे बढ़े, अपने दम पर खुद को गढ़े, उसे कहते हैं-नरेन्द्र मोदी’’।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी का उनके कार्यो की बदौलत उनका डंका सारे विश्व में बढ़ रहा है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण, वोकल फार लोकल, आत्मनिर्भर भारत, जल क्रान्ति, भारतीय संस्कृत के संरक्षक, काशी का कायाकल्प, राम मन्दिर, गुम नायको एवं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजली, नारी शक्ति, समृद्ध किसान आदि के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मोदी को ‘इतिहासपुरूष’ बताते हुए कहा कि ‘‘मोदी जैसा न भूतो, न भविष्यत’’।

भाजपा जिलाध्यक्ष  विनय कुमार श्रीवास्तव ने मोदी जी के जन्मदिन से शुरूवात हुए ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ उनके उद्देश्यों व रूप रेखा पर विधिवत प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्मयोगी मोदी से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की तरह मानवता व देश के शिल्पकार मोदी जी है। उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को जीवन में नये आयाम स्थापित करने की बल मिलता है।

।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि भारत गणराज्य की यशस्वी प्रधानमंत्री भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिरूप, ग्लोबल लीडर मा0 नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश वैश्विक पटल पर नये कृतमान स्थापित कर रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में मोदी जी ने नवाचार अभिनव पहल करते हुए एक नया विजन दिखाया है। जिसे हम सब को साकार करते हुए नये भारत के निर्माण में अपनी योगदान को अंकित करना है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि अन्त्योदय के उपासक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सुशासन, नारी शक्ति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि नये आयामों के साथ नया भारत गढ़ रहे है। उनके उद्देश्यों के सहकारिता के क्रम में भदोही पुलिस सुशासन व शान्ति सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में अनवरत अग्रसर है। हमे उनसे प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में उनके जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगो से लेकर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विकासपरत योजनाओं को जनपद में साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष  सुनील मिश्रा ने  प्रधानमंत्री जी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यो पर प्रकाश डालते हुए उनके कुशल नेतृत्व क्षमता की सराहना किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी जिला पंचायत सभागार ज्ञानपुर के साथ-साथ जनपद के सातों नगर निकायों में 17 से 23 सितम्बर तक प्रदर्शित की जाएगी।

उन्होंने भदोही वासियों से अपील किया कि प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री जी के विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए जीवन के प्रगति पथ पर अग्रसर बनें। धन्यवाद व आभार ज्ञापन अपर मुख्य अधिकारी पंचायत सुरेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख औराई श्री बृजमोहन मिश्र, अभोली प्रियंका बिन्द, चेयर मैन ज्ञानपुर श्री हीरालाल मौर्य, अधिशासी अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार दूबे, केएनपीजी कालेज के प्रोफेसरगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु, एवं जनता जनार्दन उपस्थित रहे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व आधारित ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका परिषद/पंचायत-भदोही, गोपीगंज, सूरियावॉ, नईबाजार, खमरियॉ, घोषिया, ज्ञानपुर में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा भव्य तरीके से मनाया गया।

 

जनता के सेवक प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भदोहीवासियों ने उत्साह से किया रक्तदान

0 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जनपद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

0 रक्तदान शिविर से प्रारम्भ हुआ ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ की कार्यसिद्धी

0 प्रथम दिन रक्तदान शिविर, दूसरे दिन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेला का आयोजन-सीएमओ

भदोही। – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने जनपद में आयोजित विभिन्न रक्तदान शिविरों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर फीटा काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मौके पर रक्तदान भी किया गया तथा अपने संबोधन में कहा कि आज लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर छोटा-छोटा योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज से दिनाँक 17 सितम्बर, 2022 से 02 अक्टूबर, 2022 तक प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा और हम सबलोग मिलकर राष्ट्र के निर्माण में छोटा-छोटा योगदान करेंगे। यही छोटा-छोटा योगदान मिलकर एक बड़ा संकल्प बनेगा, जिसका अच्छा और बड़ा परिणाम मिलेगा। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि बेहतर सेवा और कर्म कैसे कर सकते है उसे करें, रक्तदान, व्यापार, नौकरी आदि जो भी करते हैं उसे सेवा और कर्म के साथ करें, जितना ज्यादा हो सके अच्छा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी रुप में सेवा व कर्म कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि प्रथम दिन विविधि स्थलों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं व जनमानस ने अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जीवन दान महादान जैसे आत्मीय संतुष्टीपरक सोच से ब्लड डोनेट किया। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 18 सितम्बर को भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेला का आयोजन किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!