प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन पर विधायक नगर के द्वारा किया गया मिष्ठान का वितरण
सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का भी किया शुभारम्भ व अवलोकन
मीरजापुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सूचना निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के द्वारा किया गया। तदुपरान्त विधायक नगर द्वारा उपस्थित पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ तथा जन मानस में मिष्ठान भी वितरित किया गया। उद्घाटन के पश्चात विधायक व अन्य जन मासन के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर लोक गायक बेचन बिन्द के द्वारा अतिथियो का स्वागत एवं अपने गायन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओ एवं उपलब्धियो के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।
विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन व नेतृत्व में भारत विकास की ऊचाईयो को छू रहा हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सिद्धान्तो का हम सबको को अनुसरण करने के साथ-साथ ही समाज और देश को नई दिशा तथा विकास के पथ पर गति प्रदान करने की आवश्यकता हैं।
उन्होने कहा कि 2014 में यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी देश को मिले, जिन्होने देश में हित में किसी भी बात स्वीकार नही किया गया। उन्होने कहा कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री जी अगुवाई में आगे बढ़ेगा। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संतोष गोयल, श्याम सुन्दर केशरी, महेन्द्र जायसवाल, नितिन विश्वकर्मा व अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
नगर विधायक ने किया “मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी” का उद्घाटन
आज 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में आयोजित “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के यशस्वी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में जे० सी० बाल मंदिर,नारघाट, मीरजापुर पर सायं 04:00 बजे “मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी” का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा जी एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक ई० विवेक बरनवाल ने बताया की यह प्रदर्शनी 19 सितंबर 2022 तक लगाई गई है।
नौहा मंडल सिटी उत्तरी के दलित बस्ती में मिष्ठान वितरण कर खिचड़ी सहभोज किया
मिर्जापुर।
आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा मिर्जापुर द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर ग्रामसभा नौहा मंडल सिटी उत्तरी के दलित बस्ती में मिष्ठान वितरण कर एवं खिचड़ी सहभोज कर माननीय मोदी जी को दीर्घायु होने की कामना की गई। और सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री रवि शंकर पांडे जी का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम आसरे सरोज जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की और कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के द्वारा किया गया इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश दुबे मीडिया प्रभारी, महेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष ,शिवशरण राय कार्यालय मंत्री ,सुरेश सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य, दीपक वर्मा जिला महामंत्री, महामंत्री, अनुसूचित मोर्चा, राम सिंह मंडलमहामंत्री ,गंगा प्रसाद कोल जिला मंत्री,प्रकाश रत्ना जिला मंत्री, नरेश चंद्र सोनकर मीडिया प्रभारी,जगदीश सोनकर , मनोज सरोज , मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा,सागर भारती एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की उपस्थिति में 400 मरीजो का किया स्वास्थ्य परीक्षण
0 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
आज दिनांक – 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को जनपद मीरजापुर के गडौली धाम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माननीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) आयुष ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन माननीय डाॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की उपस्थिति में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 400 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके औषधियाँ उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर योग शिविर का भी आयोजन किया गया। डा0 श्रीकान्त रजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारीके द्वारा मंत्री को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत व अभिनन्द किया गया।