0 संदेह: कही 11000 बोल्टस की लाइन उतरने से तो नही हुई घटना
मिथिलेश अग्रहरि
पड़री, मिर्ज़ापुर।
थाना क्षेत्र के जरहा गांव स्थित पाल बस्ती में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से बकरी पालक के छोटे बड़े कुल मिलाकर 55 बकरियों की मौत हो गई। जिसमे 5 बकरा, 8 छोटा बकरी, 42 बकरी बड़ी गर्भित कुल मिलाकर मृत पाँच बकरा व पचास बकरियो के पोस्टमार्टम की कार्यवाही पशु अस्पताल पड़री के पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमलेश सिंह द्वारा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहा गांव निवासी महेंद्र पाल पुत्र बेचू पाल अपने मकान के सामने कच्चे खपड़ैल मड़हे में अपने कुल छोटे बड़े मिलाकर 55 बकरियों को रात में शानी भूसा देने के बाद मकान में सोने चला गया। बताया जाता है कि रात्रि लगभग एक बजे बकरी बंधे मड़हे में से आग की लंबी लपटे निकलने लगी, जिसे देख गांव में शोर शराबा होने लगा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक ज्यादा तर बकरियों की मौत हो चुकी थी।
इस घटना मे जो झुलसे थे वे भी धीरे धीरे मरने लगे। घटना से बकरी पालक को लगभग दो लाख रुपये का जहाँ आर्थिक नुकसान हुआ है वही बकरी पालक के सभी परिवार के लोगो के लिए रोजी रोटी के भी जटिल समश्या उत्पन्न हो गई है। मौके पर पहुचे प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र उर्फ बब्बू यादव ने पशु चिकित्सा प्रभारी व लेखपाल को सूचित करते हुए मृत बकरियों के पोस्टमार्टम करवाते हुए गांव के लेखपाल को मौके पर बुलाकर रिपोर्ट लगवाकर बकरी पालक की मदद की।
मड़हे में आग कैसे लगी? इसकी जानकारी न तो बकरी पालक को हो पाई और न ही गांव के लोगो को। फिलहाल गांव में चर्चा रहा कि कही एलटी तार में एचटी विजली उतरने से मड़हे में आग तो लगी है। घटना से बकरी पालक के सामने रहने खाने की भी विकट समश्या उत्पन्न हो गई है।