स्वास्थ्य

सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन

पडरी, मिर्जापुर।

पहाडी विकास खंड के ग्राम सभा छटहाँ स्थित छितमपट्टी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्‍य मे मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य मेले का उदघाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर कुमार मौर्या के मुख्य आतिथ्य मे रविवार को सम्पन्न हुआ।

छित्तमपट्टी स्थित एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेले का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा उत्तर कुमार मौर्या के मुख्य आतिथ्य में रविवार को संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों का चिकित्सकों ने उपचार किया साथ ही टीकाकरण आयुष्मान कार्ड कोबिड के बूस्टर डोज लगवाने पर फोकस करते हुए लोगों को लगवाने की बात कही गईं। डिप्टी सीएमओ डॉ बीके भारती ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से बताया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को माँ विंध्यवासिनी का चलचित्र देकर सम्मानित किया और संबोधन में लोगों से बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की।

  स्वास्थ्य मेले मे पहुचे लोगो का चिकित्सको ने उपचार किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा एवं जनकल्याण की योजनाओ की जानकारी दी। एडीशनल सीएमओ डा. बीके भारती ने स्वास्थ विभाग द्वारा वर्तमान मेंं चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारेे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर प्रशांत उपाध्याय, सुभाष जायसवाल, पहलाद जायसवाल, जितेंद्र कुमार, इरसाद अहमद, जितेंद्र कुमार ग्राम प्रधान संतोष सोनी समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री एवं एडीसनल पीएचसी छितमपट्टी के समस्त स्टाप एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!