0 सरदार पटेल हास्पिटल मे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया गया आयोजन
0 नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचोखरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन मडिहान स्थित भारत रत्न सरदार पटेल हास्पिटल मे विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. जगदीश सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। मुख्य अतिथि डा. जगदीश सिंह पटेल ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित करके प्रधानमंत्री मोदी के चित्र मे माथे पर तिलक लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरोग्य मेले का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात हास्पिटल मे भर्ती सभी मरीजो को फल का वितरण किया गया। मड़िहान क्षेत्र की आशा बहनो एवं हास्पिटल स्टाफ को संबोधित करते हुए विन्ध्य भूषण डा. जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमन्त्री जी के विशेष प्रयास से आरोग्य मेला के माध्यम से एक ही स्थान पर जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा उपलब्ध हो रही है। रविवार को आयोजित होने वाले इस मेले में मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा मिल रही है।
उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों को चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए दो अप्रैल 2020 को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत की गई थी। एक ही स्थान पर चिकित्सकीय परामर्श, जांच व दवाओं की निशुल्क सुविधा होने से यह मेला जनसामान्य में बेहद लोकप्रिय हो गया है।
नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचोखरा में भी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को पखवारे के रूप में मनाते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ विन्ध्य भूषण, द्वितीय मालवीय एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल के द्वारा किया गया। जिसमे सैकडो लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के कर कमलो से मरीजो को फल वितरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ संत लाल, मंडल अध्यक्ष बीजेपी राजगढ़ प्रवीण पांडे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी राजगढ़ डॉक्टर हृदय नारायण सिंह, रामकुमार, समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के सम्मानित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।