अदालत

विशेष लोक अदालत में आर्बीट्रेशन निष्पादन वादो के कुल 14 मुकदमें किए गए निस्तारित

मिर्जापुर। 

कार्यपालक अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत संपन्नहुआ। विशेष लोक अदालत में प्रथम अपर जिला जज श्रीमती रचना अरोडा, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट बलजोर सिंह, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट जितेन्द्र मिश्रा, अपर जिला जज पॉक्सो सन्तोष कुमार त्रिपाठी, पंचम अपर जिला जज चन्द्र शेखर मिश्र, अपर जिला जज / अतिरिक्त पॉक्सो एक्ट तालेवर सिंह, अपर जिला चाज/एफ.टी.सी.-प्रथम/नोडल अधिकारी (रा0लो0अ0) वायु नन्दन मिश्र एवं पूर्ण कालिक सचिव श्रीमती प्रज्ञा सिंह उपस्थित थी।

इस दौरान जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल जी ने 04 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों का निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू० 1 लाख 57 हजार 281 /- पर समझौता करायें। प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती रचना अरोडा ने 01 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित की और एवार्ड धनराशि रू0 1,770 /- पर समझौता करायी। विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट बलजोर सिंह ने 01 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 16,982 /- पर समझौता करायें।

विशेष न्यायाधीश ई०सी०एक्ट जितेन्द्र मिश्रा ने 03 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 30.044/- पर समझौता कराया। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मा० श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने 02 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 19,841 /- पर समझौता कराया। पंचम अपर जनपद न्यायाधीश मा० श्री चन्द्र शेखर मिश्र ने 02 आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 68 हजार 200 /- पर समझौता करायें।

।

अपर जनपद न्यायाधीश / अतरिक्त पॉक्सो एक्ट तालेवर सिंह ने 01 आबट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 18 हजार 339/- पर समझोता करायें। विशेष लोक अदालत में दीपक कुमार श्रीवास्तव, डाटा आपरेटर रंजित कुमार, एवं न्यायालयों के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं फाइनेन्स कम्पनी के अधिवक्त आशीष दुबे, शक्तिधर त्रिपाठी, लव कुमार व सन्तोष कुशवाहा उपस्थित होकर सहयोग किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!