मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल प्रेक्षागृह मे प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर की अध्यक्षता मे आयुर्वेद चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, पीजी छात्रों हेतु माँ और बच्चे के कुपोषण एवं आयुर्वेद द्वारा इसके प्रबंधन विषय पर द्वितीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रशासनिक सदस्य आयुष प्रो केएन द्विवेदी, आईएमएस बीएचयू के प्रो डीएन सिंह, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो नीलम गुप्ता, प्रो एके सिंह, प्रो सीएस पांडे आदि गणमानयों की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति, प्रो अवधेश कुमार सिंह, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरे राम त्रिपाठी द्वारा धनवंतरी पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
समस्त शिक्षाविदों द्वारा अपने व्याख्यान मे कुपोषण के कारणों, उपचार एवं प्रबंधन हेतु प्राचीनतम आयुर्वेद विधा की महत्ता को बताया। एपेक्स आहार विज्ञान विभाग की डायटीशियन गुंजन सिंह द्वारा कुपोषण के क्लीनिकल तथ्यों के आधार पौष्टिक आहार की जानकारी दी। एपेक्स के चेयरमैन ने संगोष्ठी के सफल संचालन एवं संयोजन हेतु विभागाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र, प्रो प्रवीण, डॉ नीलेश, डॉ यशपाल प्रबन्धकों विनोद, नवीन, हिमांशु, किशोर की सराहना करते हुए इसी क्रम मे बचोन के सर्वांगीण विकास हेतु सुवर्णप्राशन शिविर की सफलता के लिए शुभकामनायें प्रदान की।