खेत-खलियान और किसान

दादो लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए निरीक्षण करने पहुंचे पम्प कैनाल के अधिशासी अभियन्ता सिंचाई 

अहरौरा, मिर्जापुर।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान लंबे समय से दादो पम्प कैनाल लगाने की मांग कर रहे है। मंगलवार को दादो लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए स्थलीय निरीक्षण करनेअधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ई. दिलीप सोनकर, सुधांसु चतुर्वेदी जेई, कन्हैया प्रारूपकार, रूपचंद सर्वेयर ने स्थलीय निरीक्षण किया।
भाकियू के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह ने बताया कि पंप कैनाल लगाने से दादो गांव के लगभग ढाई से तीन हजार बीघे जमीन की सिंचाई सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह किसान, राजेश कुमार यादव प्रधान, दासू यादव, जय सिंह चौहान, रामपति यादव, बहादुर साहनी, बसंत सिंह, प्रभु यादव, बिहारी के साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!