मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।
निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए बुधवार को थाना सन्तनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष संतनगर मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संतनगर थाना क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल मात्रा 08 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना संतनगर पर धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछने पर बताये कि हम लोग गैर प्रान्तों से गांजा लाकर अपने यहाँ छिपाकर रखे रहते है तथा आस-पास के क्षेत्रों में गांजा बेचने वालों से बात कर उनकी मांग के अनुसार अपना फायदा लेते हुए बेच देते है। यह माल बेचने के लिए हम लोग लालगंज से मड़िहान जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त रविशंकर पुत्र कन्हैया लाल निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष, रोहित गुप्ता पुत्र शंकर लाल निवासी चकरा टोला थाना हनुमना जनपद रीवा मध्य प्रदेश उम्र करीब 20 वर्ष थे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कमल टावरी थाना संतनगर मय टीम शामिल रहे।