धर्म संस्कृति

डीएम एसपी ने मेला के दृष्टिगत घाटो व प्रमुख मार्गो का निरीक्षण एवं प्रशासनिक भवन में बैठक कर कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की की समीक्षा

0 यात्रियो की सुविधा व सुरक्षा के लिये अग्रिम आदेशो तक चार घाट पर ही गंगा स्नान की अनुमति

0 गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत शेष छोटे बड़े सभी घाट अग्रिम आदेशो तक रहेगा प्रतिबन्धित

0 यात्रियो से अपील गंगा में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये लगाये गये बैरीकेटिंग के अन्दर ही करे स्नान -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्र द्वारा आज नवरात्र मेला के दृष्टिगत विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन में अधिकारियेा के साथ बैटक कर मेला के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न विभागो के कार्यो के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंगा घाटो सहित कोतवाली मार्ग, पुराने वी0आई0पी0 मार्ग, न्यू0वी0आई0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग सहित अन्य गलियो व स्थलो पर कराये जाने वाले कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। घाटो के निरीक्षण के दौरान गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये एवं यात्रियो के सुविधा व सुरक्षा के लिये गंगा स्नान हेतु पक्का घाट, अखाड़ा घाट, दीवान घाट तथा श्रीशिवदुर्गा घाट खुला रहेगा। जिस पर स्नान करने की अनुमति प्रदान की गयी हैं। गंगा में जल स्तर में वृद्धि के दृष्टिगत शेष सभी छोटे बड़े घाटो पर स्नान के लिये अग्रिम आदेशो तक पूर्णतया रोक लगा दिया गया हैं।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आने वाले दर्शनार्थियो से अपील करते हुये कहा है कि जल स्तर वृद्धि को देखते हुये प्रयास करे कि बच्चे, वृद्ध लोगो को गंगा घाटो पर नदी में न उतारा जाय तथा अन्य लोग स्नान के लिये खोले गये घाट पर जाकर गंगा में लगाये गये बैरीकेटिंग के अन्दर ही स्नान करें। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित घाटो पर यात्री किसी भी दशा में न जाये और अग्रिम आदेशो तक वहाॅ जाने की अनुमति प्रदान नही की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा बरतर तिराहे से दूधनाथ तिराहे तक मार्गो का मरम्मत तथा कोतवाली रोड पर मार्ग का समतीकरण के कार्य पूर्ण होने पर अधिशाषी अभियन्ता गंगा प्रदूषण एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की प्रशंसा करते हुये अन्य कार्येा को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निदे्रशित करते हुये कहा कि अष्टभुजा पहाड़ी पर समुचित प्रकाश व्यवस्था 23 सितम्बर की सांय तक तथा अन्य विभागो के द्वारा कराये जाने वाले कार्य 22 सितम्बर 2022 की सांय तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय।

उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। घाटो पर पर्यापत प्रकाश व्यवस्था हाइ्र्र मास्क व्यवस्था के साथ-साथ एनाउंयमेट करायी जाय। रोडवेज एवं रेलेव स्टेशनो पर यात्री सहायता केन्द्र बनाया जाय तथा रेलवे स्टेशन पर सह सुनिश्चित करे कि मेला के दौरान आये मौके पर किसी भी दशा में प्लेट फार्म का परिवर्तन नही किया जायेगा। पेयजल हेतु टैंकरो तथा हैण्डपम्पो की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओ के लिये चिकित्सको की उपलब्धता तथा दवाईयो की उपलब्धतता सुनिश्चत करा ली लाय। 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत मुख्यालय पर पत्राचार कर अनुमति प्राप्त कर ली जाय तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था मेला में करायी।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा, दुग्ध विकास भी समीक्षा कर कार्य समापिदत कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य पशु चिकित्साध्किाारी को निर्देशित किया गया कि घूम रहे पशुओ को पकड़कर गौशालाओ में भेजा जाय। 23 सितम्बर 2022 के बाद मेला क्षेत्र में कोई पशु न दिखायी दे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!