खास खबर

नवरात्र मेला में मोबाइल प्रयोगशाला वाहन से की जायेगी खाद्य पदार्थो की जाँच, डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से किया गया रवाना

0 प्रयोगशाला वैन में सरसो के तेल की शुद्धता का भी जिलाधिकारी द्वारा जाँच कर किया गया परीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर लखनऊ से एक मोबाइल प्रयोगशाला/एफ0एस0डब्लू0 जनपद को प्राप्त कराया गया हैं। इस मोबाइल प्रयोगशाला वैन के द्वारा नवरात्र मेला में भ्रमण कर मेला क्षेत्रो में खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पदार्थो का जाँच कर उन्हें खाद्य पदार्थो की शुद्धता के लिये जागरूक भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा वैन में स्थित प्रयोगशाला में एक दुकान से सरसो का तेल मंगवाकर उसकी शुद्धता की जाँच में भी की गयी। प्रयोगशाला में जांचोपरान्त तेल सही पाया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रयोगशाला में उपस्थित कर्मियो को निर्देशित किया गया कि मेला में स्थित सभी खाद्य पदार्थो की दुकानो में बिकने वाले मिठाई, प्रसाद, पेय पदार्थ व अन्य खाद्य पदार्थो की अधिक से अधिक जांच कर लोगो को जागरूक करें तथा अशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य के द्वारर जिलाधिकारी को बताया गया कि जन जागरूकता अभियान के तहत विन्ध्याचल में खाद्य विभाग के अधिकारियो के द्वारा मिठाई के 10 नमूने, सरसो के 04 नमूना तथा अन्य खाद्य पदार्थो के 16 नमूने लिया गया हैं।

कुल 30 नमूनो की जांच की गयी जिसमें 27 नमूने खाद्य सुरक्षा मानके अधिनियम के अनुसार पाये गये एंव 03 नमूने जांच में फेल पाये गये। जिन पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी हैं। उन्होेने बताया कि पवरात्र मेला पर्व के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद खाद्य सचल दल लगातार भ्रमण शील रहकर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम की जायेगी। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, आनन्द कुमार, राजेश मौर्य, किशुन चैहान तथा विवेक कुमार मौर्य उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!