क्राइम कंट्रोल

पीली सफेद धातु व मोबाइल संग रेलयात्रियो से चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एसके सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय हमराह उनि अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार, का0 अजय कुमार चौकी जीआरपी चुनार व हे0का0 चौखेलाल पाण्डेय व का० नागेन्द्र कुमार भारद्वाज थाना जीआरपी के द्वारा चुनार रेलवे स्टेशन के बाहर पश्चिम तरफ हनुमान मंदिर के पास वहद जीआरपी थाना 23 सितम्बर शुक्रवार को अलसुबह शातिर अभियुक्त सन्तोष पाण्डेय पुत्र भगवान पाण्डेय निवासी मोहल्ला चट्टीपर, बड़ी संगत खुसरूपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना बिहार हाल पता बेगमपुर कालोनी रेलवे स्टेशन पटना साहब के सामने स्कुल के पास पटना सिटी थाना बाइपास जिला पटना बिहार उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
कब्जे से धारा 379/411 भा0द0वि० से सम्बन्धित 02 अदद अंगूठी पीली धातु सोने की वजन लगभग 05 ग्राम व एक अदद गले की चेन सफेद धातु चाँदी की वजन लगभग 12 ग्राम तथा एक मोबाइल विवो स्क्रिन टच रंग नीला बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद शुदा माल की कीमत कुल कीमती लगभग 40,000/- रुपये बताया।  रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करता था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!