आटो रिक्शा चालको के लिए बना ड्रेसकोड
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आटो चालक सेवा समिति के तत्वावधान मे सिटी मजिस्ट्रेट से मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन और यूनियन के बीच बैठक रखकर समस्या के निस्तारण की मांग की। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ प्रशासन के साथ बैठक कराकर खाकी पेन्ट व सर्ट निर्धारित किया गया। प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान, उमा बरनवाल, राकेश शर्मा, बाबू गुप्ता, गुड्डू, अर्जुन, उमेश आदि रहे।
कार्यशाला कल
वर्दी वितरण आज आटो रिक्शा चालक सेवा समिति की बैठक व कार्यशाला का आयोजन 3 सितंबर को सुबह 10 बजे से घोडे शहीद मजार स्थित स्टैण्ड के पास आयोजित की गई है। अध्यक्ष कमलेश चौहान ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित वर्दी कुछ चालको को जनप्रतिनाधियो द्वारा वितरित किए जाएंगे। उपाध्यक्ष रजिन्द्र पालन सिंह, महामंत्री राजेन्द्र प्रजापति डेगई, महासचिव रामलखन शर्मा, प्रवक्ता रिजवान हाशमी कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटे है।