क्राइम कोना

सेवानिवृत्त पेशकार व शिक्षक के घर एक ही रात में लाखो की चोरी: एक घर में छत का ग्रिल तोड़कर, दूसरे में मकान के बाउंड्री को लांघकर चोरों ने घटना को दिया अंजाम

0 पीड़ित गृहस्वामियों ने चोरी की घटना का तहरीर देकर मामले का खुलासा करने की  माँग
मिर्जापुर। 
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के गुरखुली गाँव में बीती रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुँची पड़री पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
       पहली घटने गुरखुली गांव निवासी बिजेंद्र कुमार पुत्र स्व विश्वनाथ जो कि सेवानिवृत्त पेशकार है के घर की है। बीते रात चोर इनके मकान के छत पर लगे लोहे के ग्रिल को तोड़कर कमरे में घुस गये। चार कमरों में रखे आलमारी व बॉक्स में रखे जेवरात व नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है की सेवानिवित्त पेशकार बिजेंद्र कुमार व उनकी पत्नी इशरावती देवी (पूर्व प्रधान) रात्रि में खाना पीना खाने के बाद मकान के आगे बरामदे में सो रहे थे। सुबह साढ़े चार बजे भोर में उठकर अंदर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा को खोला गया, तो अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए।
सेवानिवित्त पेशकार बिजेंद्र कुमार द्वारा दिये गए तहरीर में दर्शाए गए चोरी गये सामानों में सोने का हार चार सेट, सोने की अंगूठी आठ, सोने की चेन चार, सोने का मांगटीका चार, सोने का कंगन चार सेट (आठ नग) एवं अन्य चाँदी के जेवरात व 50 हजार नगद समेत चोरों ने लगभग 13 लाख की चोरी की है।
चोरी की दूसरी घटना इनके ठीक बगल स्थित रिटायर्ड शिक्षक कान्ताराम पुत्र स्व पंचम राम के मकान मे हुई। चोर बाउंड्री के सहारे मकान में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगद समेत दो लाख की चोरी के घटना को अंजाम दिया। जिसमें दो सोने की चैन, दो अंगूठी, नथिया दो, अन्य चाँदी के जेवरात समेत 20 हजार रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस प्रकार दोनों घटनाओं को मिलाकर चोरों ने 15 लाख की घटना को दिया। भीसड़ चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगो में भय ब्याप्त है।
सेवानिवित्त पेशकार के पाँचो लड़के बाहर करते है सर्विस व तैयारी
पड़री, मिर्जापुर। 
ओम प्रकाश मिर्ज़ापुर में शिक्षा विभाग में जय प्रकाश एक्सीएन लघुसिचाई रायबरेली में, ज्ञानप्रकाश प्राइवेट सर्विस इलाहाबाद में, संजय कुमार एई आरएस सोनभद्र में व चन्द्रप्रकाश कानपुर में एमबीबीएस की तैयारी कर रहे है। सभी अपने परिवार के साथ बाहर रहते है। घर पर सिर्फ पिता पेशकार बिजेंद्र कुमार व माता इशरावती देवी पूर्व प्रधान रहती है। विजेंद्र कुमार ने बताया की रहते बाहर है लेकिन सभी लड़के जेवरात व कीमती सामान घर पर ही रखा करते थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!