धर्म संस्कृति

सीएम योगी ने मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का किया स्थलीय निरीक्षण

0 आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर विन्ध्य कारीडोर के प्रगति एवं नवरात्र मेला के तैयारियों की भी की गयी समीक्षा
0 समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये हर हाल में अगले छः माह के अन्दर पूर्ण कराने का दिया निर्देश
0 कारीगरो एवं मजदूरो की संख्या बढ़ाते हुये तीन शिफ्टो में कराया जाय कार्य : मुख्यमंत्री
0 समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर ध्यान देते हुये जिला प्रशासन द्वारा प्रगति की समीक्षा कर प्राप्त करंे प्रगति रिपोर्ट
0 निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले पत्थरो के तरासने हेतु यही पर वर्कशाप लगाने का दिया सुझाव
0 नवरात्र मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के लिये सभी बुनियादी सुविधाए बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के निर्देश
0 मीरजापुर सहित पूरे विन्ध्याचल मेला क्षेत्र स्वच्छता हेतु कराया जाय सेनिटाइजेशन व चाक चैबन्द साफ-सफाई 
0 मेला में श्रद्धालुओ के लिये बेहतर पार्किंग, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाए, सुरक्षा व्यवस्था, 
प्रकाश व्यवस्था के भी मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया निर्देश
0 आने वाले श्रद्धालुओ को न हो कोई दिक्कत -योगी आदित्यनाथ
0 तीन दिन के अन्दर मीरजापुर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गेा से कमर तोड़ ब्रेकर हटाकर बनायें टेबल टाप स्पीड ब्रेकर – मुख्यमंत्री
0 मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य कारीडोर के निर्माण व नवरात्र मेला की तैयारियों के प्रगति की दी गयी जानकारी
0 कालीखोह एवं अष्टभुजा मन्दिर व त्रिकोण के विकास के लिये भी मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्ताव बनाने का दिया गया सुझाव
0 कार्यक्रम में मकेन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व मंत्री जल शक्ति विभाग एवं बाढ़ संशाधन 
0 स्वतंत्र देव सिंह सहित सभी विधायकगण रहे उपस्थित 
मीरजापुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आज अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विन्ध्याचल पहुॅचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन किया, तत्पश्चात निर्माणधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में विन्ध्य कारीडोर एवं नवरात्र मेला से सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर कारीडोर के प्रगति एवं नवरात्र मेला की तैयारियो के बारे में विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल,  मंत्री जल शक्ति विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, लघु सिचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूति स्वतंत्र देव सिंह सहित विधायक नगर  रत्नाकर मिश्र, मड़िहान  रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार  अनुराग सिंह, मझवा डाॅ विनोद बिन्द, एम0एल0सी0 श्री श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा  बृजभूषण सिंह व अपना दल इं0 राम लौटन बिन्द एवं प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन मुकेश मेश्राम, ए0डी0जी0 वाराणसी जोन राम कुमार सिंह, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0  सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष मिश्र उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर लगभग 02 बजकर 10 मिनट पर पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुॅचे, जहाॅ पर केन्द्रीय राज्यमंत्री,  विधायकगण, मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा गुलाब का पुष्प भेटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। तदुपरान्त मुख्यमंत्री जी काफिला विन्ध्याचल के लिये रवाना होकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर पहुॅचकर लगभग 15 मिनट तक मंत्रोच्चार के साथ माँ विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत दर्शन पूजन किया गया। तत्पश्चात मन्दिर परिसर में स्थापित सभी देवी देवताओ का भी मुख्यमंत्री जी द्वारा चरण स्र्पश कर दर्शन किया गया। दर्शन पूजन विधायक नगर/तीर्थ पुरोहित रत्नाकर मिश्र व पंडित भूपत मिश्र के द्वारा कराया गया। दर्शन के उपरान्त मुख्यमंत्री जी निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर लगभग 50 से 60 मीटर आगे तक जाकर मार्ग पर बिछाये गये परकोटा को देखा गया। इस दौरान आस पास के दुकानदारो से मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके कुशल-क्षेम के बारे भी जानकारी ली गयी। एक दुकान पर बैठे एक बच्चे को बुला कर भी मुख्यमंत्री जी द्वारा बात-चीत की गई। निरीक्षण के दौरान विन्ध्य परिक्रमा पथ पर खड़े किये गये पिलर तथा उस पर लगाये गये परकोटा व तराशे गये नक्काशी का भी परीक्षण करने के बाद कोतवाली मार्ग, गंगा घाट की तरफ भी मुख्यमंत्री जी द्वारा निगाह दौड़ाकर देखा गया। तदुपरान्त जिला प्रशासन एक स्थान पर लगाये गये विन्ध्य कारीडोर का पूरा नक्शा/नमूना को भी मुख्यमंत्री जी द्वारा निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षणोपरान्त मुख्यमंत्री विन्ध्याचल से निकलकर लगभग 03 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में सभी जनप्रतिनिधियो एवं विन्ध्य कारीडोर व नवरात्र मेला से सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर माँ विन्ध्यवासिनी देवी परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी।
 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मण्लायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा विन्ध्य कारीडोर के कार्य एवं प्रगति सहित पहुॅच मार्गो का सौन्दर्यीकरण, परकोटा एवं परिक्रमा पथ, फसाड ट्रीटमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को भूमि की उपलब्धतता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 566 दुकानो का कब्जा प्राप्त करने के सापेक्ष 560 दुकानो/भवनो को तोड़कर कब्जा प्राप्त कर लिया गया हैं। 06 सम्पत्तियो पर उच्च न्यायालय प्रयागराज में याचिका लम्बित हैं, जिसकी अग्रिम तिथि 29 सितम्बर 2022 को निर्धातिर हैं। मन्दिर के पहुॅच मार्गो के सौन्दर्यीकरण के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि पुराने वी0आई0पी0 मार्ग पर 400 मीटर के सापेक्ष 245 मीटर तथा न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग 140 मीटर के सापेक्ष 121 मीटर कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। नाली एवं फुपाथ कार्य पुरानी वी0आई0पी0मार्ग पर प्रगति पर न्यू0वी0आई0मार्ग पर नाली का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। पक्का घाअ कोतवाली मार्ग के प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य द्वार तथा पक्का घाट पर कालम का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। उन्होने बताया कि अब तक 40.18 करोड़ स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष 11 करोड़ अवमुक्त किया गया है जिसमें 05 करोड़ रूपया व्यय करते हुये 30 प्रतिशत तक भौतिक प्रगति हैं। परकोटा एवं परिक्रमा पथ के बारे में बताया गया कि कुल 130 पिलर बनाये जाने है जिसमें 30 पूर्ण, 35 छत स्तर तक पूर्ण, 24 फुटिंग कार्य तथा 41 अनारम्भ हैं। गलियो के फसाड ट्रीटमेंट के बारे में बताया गया कि ध्वस्तीकरण के उपरान्त गृह मालिको द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था अब फसाड ट्रीटमेंट का कार्य तेजी से कराया जायेगा। कार्य की गति बढ़ाने हेतु बताया गया कि दो शिफ्टो में कार्य कराया जायेगा। उन्होने बताया कि नवरात्र मेला के दृष्टिगत तैयारियो को लेकर 20 दिन से कार्य बाधित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नवरात्र मेला के दृष्टिगत सभी तैयारियां लगभग पूर्ण करा ली गयी हैं। कुछ कार्य अवशेष था जिसे आज रात्रि में पूर्ण करा लिया जायेगा। आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न होेने पाये इसके लिये सभी बुनियादी सुविधाए व सुरक्षा हेतु पूरा प्रबन्ध किया गया हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री जी निर्देशितक करते हुये कहा कि विन्ध्य कारीडोर का कार्य समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ाया जाय। उन्होने कहा कि हर हाल में अगले 06 माह में कार्य को पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने कहा कि कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाय। गुणवत्ता के साथ किसी स्तर पर समझौता नही किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी ली जाय।
नगर की स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में मुख्यमंत्री जी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मीरजापुर नगर सहित पूरे विन्ध्याचल में स्वच्छता के दृष्टिगत सेनिटाइजेशन कराते हुये नाले नालियो की सफाई एवं सभी मार्गो व गलियो की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराते हुये अन्य बुनियादी सुविधाए यथा शौचालय पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
उन्होने अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल से भी कहा कि वे स्वयं रूचि लेते हुये साफ सफाई व्यवस्था निगरानी रखे तथा पूेर शहर व मेला क्षेत्र को बेहतर सफाई व्यवस्था दी जाये। उन्होने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। पुलिस व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ के नियंत्रण के दृष्टिगत बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करायी जाय। श्रद्धालुओ के साथ किसी प्रकार की दुव्यवहार ने और मन्दिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में यह सुनिश्चित किया जाय कि कही से भी भगदड़ की स्थिति न होने पाये। उन्होने घाटो पर फ्लड पी0ए0सी0, गोताखोर बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि एन0एच0 व अन्य मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु यहाॅ से सुखद अनुभव लेकर जाए। पार्किंग व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। पार्किंग में बुनियादी सुविधाए भी उपलब्ध हो निर्धारित रेट लिस्ट लगा हो तथा यह भी ध्यान दिया जाय कि यात्रियो को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े।
 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मन्दिर एवं विन्ध्य कारीडोर निर्माण के साथ-साथ कालीखोह एवं अष्टभुजा मन्दिर निर्माण व त्रिकोण मार्ग के चैड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण के लिये भी कार्य योजना बनाया जाय ताकि आगे चलकर उसका भी विकास किया जा सकें। उन्होने यात्रियो के लिये अच्छे धर्मशालाओ एवं अच्छे होटलो का निर्माण कराने का भी सुझाव अधिकारियो को दिया। मेला स्वास्थ सुविधाओ, चिकित्सको के शिविर दवाओं की उपलब्धतता, एम्बुलेंस तथा विद्युत विभाग को नवरात्र मेला के दौरान 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति, अतिरिक्त ट्रांसफार्मरो की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक  व्यवस्थाए करने का भी निर्देश दिया गया। यात्रियो के लिये शुद्ध पेयजल, मेला बिकने वाले खाद्य सामाग्रियो की जाॅच कराने, शुद्ध खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा आगामी त्यौहारो यथा- दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई व अन्य बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराने का निर्देश  जिला प्रशासन  पुलिस प्रशासन को दिया गया। उन्होने कहा कि त्यौहारो में पूरी सर्तकता बरती जाय प्रशासन अपने स्तर समीक्षा करते हुये यह सुनिश्चित करे कि किसी भी स्तर पर कोताही न होेने पाये। उन्होने कहा यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत व परेशानी आती है तो शासन को तत्काल अवगत कराया जाय।
 मुख्यमंत्री जी ने अधिशाषी अभियन्ता एन0एच0 एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि किहा कि तीन दिन के अन्दर पूरे मीरजापुर नगर व विन्ध्याचल के मार्गो से कमर तोड़ ब्रेकरों को हटाकर टेबल टाप ब्रेकर बना दिया जाय। उन्होने कहा कि कही पर कमर तोड़ ब्रेकर नही होना चाहियें। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाए कि विन्ध्य कारीडोर में प्रयुक्त होने वाले पत्थरों को तराशने हेतु यही पर कार्यशाला स्थापित किया जाए ताकि यहाॅं के लोगों को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर बनाया जा सके।
जल जीवन मिशन के बारे में मुख्यमंत्री जी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के कार्यो में तेजी लाया जाय जिलाधिकारी अपने स्तर से इसकी समीक्षा कर कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। पूरे कार्यक्रम व बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह, सिद्धार्थ यादव, भरत लाल सरोज सहित अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
कारीडोर निरीक्षण के समय दुकार पर बैठे एक बच्चे को देखकर मुख्यमंत्री जी द्वारा बुलाकर पूछा गया कुशल क्षेम
0 बच्चे के द्वारा मुख्यमंत्री जी का चरण स्र्पश कर लिया गया आर्शीवाद
0 मुख्यमंत्री जी के बच्चे के प्रति उदारता की जनपद में लोगो द्वारा की जा रही सराहना
मीरजापुर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज विन्ध्याचल में विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य के स्थलीय निरीक्षण के दौरान न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर निरीक्षण के समय मार्ग के समीप एक दुकान पर बैठे एक बच्चे को देखकर मुख्यमंत्री जी ने मुस्कुराते हुये बच्चे को अपने पास बुला लिया। प्रसन्नचित हुआ बालक बहुत खुशी से मुख्यमंत्री जी पास पहुॅचकर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके सर पर हाथ रखते हुये मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चे से शिक्षा के बारे में पूछा गया कि कौन सी कक्षा में पढ़ते हो। उन्होने कहा कि स्कूल जाकर शिक्षा अवश्य ग्रहण करना। मुख्यमंत्री जी के इस ममतामयी उदारता को काफी लोगो के द्वारा सराहना की जा रही हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!