0 राम का चरित्र मानव जाति के लिए अनुकरणीय है: सुनील भाई ओझा
0 गड़ौली धाम में रामलीला देखने के लिए उमड़ी हज़ारों की भीड़
मिर्जापुर।
गड़ौली धाम में अयोध्या की अंतर राष्ट्रीय लीला मण्डली द्वारा 11 दिवसीय राम लीला का आयोजन ओ एस बाल कुंदन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील भाई ओझा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया जा रहा है.जिसका शुभारम्भ सोमवार को देर रात सम्पन्न हुआ। गड़ौली धाम में अयोध्या की विश्व प्रसिद्ध राम लीला देख कर क्षेत्र की जनता निहाल हो गयी। रामलीला देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शाम से ही गड़ौली धाम पर पहुँचने लगे थे।
नवरात्री के प्रथम दिन से शुरू होकर यह रामलीला विजया दशमी पाँच अक्टूबर तक अनवरत चलेगी. मर्यादा पुरुसोत्तम राम के चरित्र का साक्षात् दर्शन करने के लिए हजारों की सख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे देर रात तक गड़ौली धाम में मौजूद रहे। गड़ौली धाम में पहली बार इतने भव्य तरीके से संपन्न होने वाली राम लीला का शुभारम्भ भोजपुरी सुपर स्टार एवं आज़मगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने गणेश आरती कर किया।
रामलीला देखने के लिए आये हुए श्रद्धांलुओं ने दिनेश लाल निरहुआ का सम्मान हर हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। गड़ौली में आजकल जंगल में मंगल बना हुआ है और 26 सितंबर को देर रात से शुरू हुई राम लीला सोने पर सुहागा को चरितार्थ करने लगी है। इसका पूरा श्रेय उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील भाई ओझा को जाता है।
गंगा नदी के सुरमय तट पर ज्ञान, भक्ति और श्रद्धा की त्रिवेणी में पुरे मनोयोग से श्रद्धांलु देर रात तक गोते लगाते रहे, क्योंकि जिस चरित्र का चित्रण गंगा के पावन तट पर पहली बार किया जा रहा था उसके नायक राम के चरित्र में भाव, भाषा, प्रबंध कौशल, योजना और रचना कौशल इस कदर समाविष्ट है।
जिसकी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है यही कारण है की शाम 6.00 से रामलीला देखने वाले श्रद्धांलू देर रात्रि तक जमे रहे। ज़ब तक आज की रामलीला समाप्ति की घोषणा नहीं कर दीं गयी। गड़ौली के मूल निवासी हीरा लाल ने बताया कि इस तरह की राम लीला हम लोंगो को पहली बार देखने को मिली है, जिसके लिए हम सभी लोग ओझा जी के आभारी हैँ।
आयोजन को सफल बनाने में प्रमुश रूप से सुनील भाई ओझा के अलावा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, विद्या सागर राय,सुरेश सिंह,भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्राश, आशीष बघेल, प्रवीण सिंह गौतम, शिवशरण पाठक, विकास मिश्रा सहित दर्जनों लोग देर रात तक व्यवस्था में लगे रहे।