जन सरोकार

हर घर नल से जल योजना मे कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही: डीएम दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी द्वारा हर घर नल योजना के कार्यो के प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश
0 कार्यो की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नमामि गंगे योजनान्तर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न एजेंसियो के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा अधिकारियो के साथ बैठक कर की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रही। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियो को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण हैं, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।

समीक्षा के दौरान एजेंसियो के कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मजदूरो व मशीनों आदि की संख्या में बढ़ोतरी करते हुये कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाय। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि गुणवत्ता के साथ लापरवाही बरतने वालो को किसी स्तर पर बक्शा नही जायेगा। कुछ कार्यदायी संस्थाओ द्वारा बताया गया कि वन विभाग एवं कुछ अन्य विभागो के द्वारा कुछ स्थानो पर एन0ओ0सी0 प्राप्त न होने पर कार्य बाधित हो रहा हैं, जिस जिलाधिकारी ने कहा कि जिस स्थान पर एन0ओ0सी0 प्राप्त करने की कार्यवाही हेतु आवेदन किया गया है तथा वन विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही करते हुये शासन से एन0ओ0सी0 के लिये मांग कर ली गयी हैं ऐसे स्थलो पर कार्य रोका न जाय।

शासन में पैरवी कर एन0ओ0सी0 प्राप्त करने की कार्यवाही कर ली जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इसमें किसी भी स्तर पर रूकावट नही आना चाहियें। उन्होने कहा कि अगले माह के बैठक में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त न करने वालें एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यदि आवश्यकता पड़ी तो ब्लैक लिस्टेड की भी कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!