मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेष्वर राम मिश्र के द्वारा गत समीक्षा बैठक एवं जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 06 सितम्बर 2022 की मासिक समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा ग्राम पंचायतों में वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये कार्यों का प्रति ब्लाक 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों के एक रैण्डम कार्य का भौतिक एवं अभिलेखीय सत्यापन कर जीओटैग फोटोयुक्त सत्यापन आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध पेमेन्ट बाउचर्स के कार्यों का भौतिक एवं अभिलेखीय सत्यापन कर जीओटैग फोटोयुक्त सत्यापन आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में पेमेन्ट बाउचर के आधार पर कार्यों का भौतिक एवं अभिलेख सत्यापन किया जा रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी-सीटी के ग्राम पंचायत खुटहा मौनस में प्रावविव में खेल का सामान, ग्राम पंचायत सिन्हरकला में सोकपिट निर्माण तथा ग्राम पंचायत मेवली में हैण्डपम्प मरम्मत पर व्यय की गई धनराशि का सत्यापन किया गया। कार्य अधूरे पाये गये। सम्बन्धित सचिव और प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित की गयी ।