0 दुर्व्यवस्था एवं गंदगी देख भडके जनपद न्यायाधीश, सूचना डीएम व जिला प्रोबेशन अधिकारी को देकर व्यवस्थाओ मे सुधार के निर्देश
मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, पूर्ण कालिक सचिव श्रीमती प्रज्ञा सिंह, एडीएम सत्यप्रकाश सिंह, सी०ओ० प्रभात राय, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरीश दूबे ने संयुक्त रूप से किशोर सम्प्रेक्षण गृह मोर्चाघर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किए। दौरान निरीक्षण मीरजापुर जनपद के प्रवासित किशारों की संख्या-20, सोनभद्र के प्रवासित किशोरो की संख्या-26 किशोर एवं जनपद भदोही के प्रवासित किशोरो की संख्या – 27 किशोर प्रवासित पाये गये।
किशोरो के कमरों के निरीक्षण में काफी गन्दगी और दुर्गन्ध पूर्ण स्थिति में पायी गई तथा शौचालय गन्दा पाया गया। प्रवासित किशोरो के द्वारा शिकायत की गयी कि केयर टेकर बृजेश कुमार एवं प्रदीप कुमार प्रभारी अधीक्षक द्वारा किशोरो को मारा पीटा जाता है, जिस पर नाराज जनपद न्यायाधीश ने केयर टेकर बृजेश कुमार व प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए आदेशित किये कि इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित की जाए।
प्रवासित किशोरो द्वारा बताया गया कि संप्रेक्षण गृह में तीन शौचालय है, लेकिन प्रयोग मात्र एक शौचालय का ही कराया जाता है और दूसरे शौचालय में काफी गन्दगी तीन-चार माह से हैं, उसकी साफ-सफाई नहीं कराया जाता है तीसरे शौचालय का प्रयोग करने पर प्रवासित किशोरो को मारा पीटा जाता है। प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार को चेतावनी देते हुए आदेशित किया गया कि तत्काल अन्य दो शौचालयो को दुरुस्त कराया जाए और कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित सभी किशोरों को खेलकुद की सामग्री एवं पढने हेतु धार्मिक पुस्तक उपलब्ध कराया जाए।
पूर्णकालिक सचिव श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने सम्प्रेक्षण गृह किशोर के रख रखाव एवं पंजिकाओं के रख रखाव व पंजिकाओं में हुए अंकना का अवलोकन गंभीरता से की। प्रभारी सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार को निर्देशित किए कि सम्प्रेक्षण गृह में समस्त पंजिकाओं का रख-रखाव एवं अंकना सही और समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देशित की कि सम्प्रेक्षण गृह में स्वच्छता का विशेष ध्यान रक्खा जाए। साथ मे दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे।