‘‘गांधी जंयती’’ को मनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा तैयारियो की गयी समीक्षा
मीरजापुर।
राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी की जंयती दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जनपदीय अधिकारियों, विभिन्न स्कूलो के प्रधानाचार्यो एवं वरिष्ठ नागरिको के साथ बैठक कर भव्यता के साथ गांधी जंयती मनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी भारत देश सहित कई देशो में महापुरूष के रूम मे जाने जाते हैं अतएव उनके कृतृत्व एवं व्यक्तित्व के बारे में आने वाली पीढ़ी/बच्चो को स्कूलो में गोष्ठी व परिचर्चा आयोजित कर बताया जाय।
उन्होने कहा कि गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बच्चो को जानकारी देते हुये जातिगत भेदभाव सेू दूर रहकर समाज में समता और समरसता लाने पर भी बल दिया गया। उन्होने कहा कि मानवाधिकारो की सुरक्षा, उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता के से जनसाधारण को अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘मेरा गांव मेरा स्वच्छ गाॅव’’ के तहत कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों में भी पोस्टर प्रतियोगितायें आयोजित कराने पर बल दिया गया।
विभिन्न संस्थाओ एवं कार्य कलापों की सहायता से स्वच्छता एवं साक्षरता को बढ़ाना देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उनमूलन के लिये आम जनता का आह्वान किया जाय तथा इन कार्यक्रमो को नये दिशा प्रदान की जाय। उन्होने कहा कि महिलाओं की उन्नति के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने बालिका शिक्षा के प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिये सामाजिक चेतना पैदा करने के लिये एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जन सामान्य विशेषकर महिलाओ को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाय।
उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वाराज्य की अवधारण के अनुसार गांव को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने तथा मूल भूत सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वालम्बन की भावना उत्पन्न करने हेतु भी कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होने कहा कि शासन की पारदर्शिता नीति और इस सम्बन्ध मेें किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयास से भी जन साधारण को अवगत कराया जाय।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने गांधी जंयती 02 अक्टूबर 2022 को आयोजित कार्यक्रमो की तैयारियो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 06ः30 बजे से विभिन्न स्कूलो/कालेजो के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका होंगे। पूर्वान्ह 07 बजे से बिनानी कालेज से कलेक्ट्रेट तक जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ कराया जायेगा। निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट में ध्वाजारोहण के उपरान्त मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
प्रातः 08 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कार्यक्रम तथा रघुपति राघव राजाराम तथा वैष्णव जन का सामूहित गान किया जायेगा। पूर्वान्ह 09ः30 बजें गांधी घाट, बथुआ राष्टपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं शहीद स्मारक स्थल सम्मानित शहीदो की प्रतिमा पर तथा बी0एल0जे0 कालेज में शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव की प्रतिमा पर जिलाधिकारी व अन्य सभ्रान्त नागरिको के द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। उपरोक्त स्थल सभी व्यवस्थायें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10 बजे जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल व जिला कारागार ओ0बी0टी0 कम्पनी, राजपूत कारपेट, लायंस क्लब के द्वारा फल एवं मिष्ठान का वितरण कराया जायेगा।
पंचायती राज विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में साफ सफाई के साथ सांय 04 बजें स्थानीय घंटाघर मैदान में गांधी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा लगाया जायेगा। सांय 05 से रात्रि 07 बजे तक घंटाघर प्रांगण में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर संभ्रात नागरिको के द्वारा माल्यार्पण तथा स्कूली बच्चो के द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं संभ्रात नागरिक उपस्थित रहें।