धर्म संस्कृति

कमिश्नर डीएम द्वारा प्रशासनिक भवन में बैठक कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो से मेला व्यवस्था के बारे में की समीक्षा

0 मोतिया तालाब पर प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने का दिया गया निर्देश

0 श्रद्धालुओं के लिये बुनियादी सुविधाये व पूरे मेला क्षेत्र में और बेहतर सफाई कराने का निर्देश

0 मण्डलायुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था संतोषजनक और बेहतर करने की आवश्यकता

0 जिलाधिकारी द्वारा आज पूर्वान्ह लगभग 10 बजे यात्रियो के लिये निशुल्क रैन बसेरा हेतु स्थल का किया गया निरीक्षण

0 आज रात्रि तक रैन बसेरा तैयार कराने का निर्देश देते हुये पेयजल हेतु टैंकर, मोबाइल शौचालय के व्यवस्था करने का भी निर्देश, अमरावती चैराहा के आस पास सड़क के किनारे सोये हुये यात्रियो को देख जिलाधिकारी द्वारा लिया गया निर्णय

0 जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो के द्वारा मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओ का अनवरत किया जा रहा है निरीक्षण

मीरजापुर। 

माँ विन्ध्यवासिनी देेेवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला में आने वाले भक्तो को किसी प्रकार असुविधा न हो इसके दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष मिश्र के द्वारा प्रत्येक दिन सांय 07 बजे से 08 बजे तक प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों साथ बैठक कर मेला व्यवस्थाओ के बारे में फीडबैक लिया जा रहा हैं तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा बताया गये कमियो/आवश्यकताओं को पूरा कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया जा रहा हैें। मेला द्वितीय दिन देर सांय प्रशासनिक भवन में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो के साथ बैठक की गयी।

बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित मोतिया तालाब पर प्रकाश व्यवस्था कम देखा गया। वहाॅ प्रकाश बढ़ाने की आवश्यकता है आज ही बैठक के बाद सम्बन्धित अधिकारी पहुॅचकर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि मेला ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियो के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा हैं सफाई व्यवस्था भी देखी गयी इसे पूेर मेला के दौरान और बेहतर बनाये रखने की आवश्यकता हैं।

उन्होने कहा कि पंचमी से अष्टमी तक विशेष निगरानी तथा ड्यूटी करने की आवश्यकता पड़ेगी सभी अधिकारी माँ के धाम में पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करे ताकि मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा देर रात्रि बैठक समाप्त होने के उपरान्त काली खोह, अष्टभुजा एवं पहाड़ी पर प्रत्येक मार्गो, मोतिया तालाब, गंगा घाट आदि स्थलो पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। तदुपरान्त सम्बन्धित अधिकारियोे को और बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा आज प्रातः काल से ही मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा भी काली खोह व अष्टभुजा पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा गया तथा आने वाले यात्रियो से मेला व्यवस्था के बारे में वार्ता कर फीडबैक भी लिया गया। इसी क्रम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भी विन्ध्याचल मन्दिर व आस पास न्यू0 वी0आई0पी0 व पुरानी वी0आई0पी0 तथा पक्का घाट मार्ग तथा अमरावती से रेहड़ा मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

विंध्याचल नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा प्रत्येक स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। नवरात्र मेला भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा देखा गया कि अमरावती चैराहा के आस-पास बड़ी संख्या में दर्शनार्थी सड़क के किनारे सो रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा उनकी सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति को उपयुक्त स्थान का चयन कर निरू शुल्क रैन बसेरा तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी द्वारा अमरावती चैराहा के पास उपयुक्त अमरावती चैराहा-रेहडा मार्ग पर छोटकी महुवरिया, रेहड़ा ट्रांसफार्मर के बगल स्थान का चयन कर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!