जन सरोकार

दो दिनों के भीतर चार सार्वजनिक शौचालयों का नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया शिलान्यास

◆ बीएलजे, जुबिली, राजस्थान और भारतीय शिशु मन्दिर में बनेगा शौचालय, दो माह के भीतर बनकर होगा तैयार
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जहां बुधवार को दो विद्यालयों में सार्वजनिक शौचालयों का शिलान्यास किया था।वही गुरुवार को भी नगर के देवपूरवा स्थित राजस्थान इंटर कॉलेज और पुरानी अंजही स्थित भारतीय शिशु मन्दिर में सार्वजनिक शौचालयों का शिलान्यास किया। बता दे दो के अन्दर नपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों और आमजन की सुविधाओं को देखते हुये विद्यालय परिषर में ही सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है।
गुरुवार की दोपहर सभासदों,पालिका के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ पहुँचकर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान इंटर कॉलेज से मेरा पुराना नाता है। इस विद्यालय में मैंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण किया था। प्रधानाचार्य के निवेदन पर इस विद्यालय में भी सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिये नगर में कई सार्वजनिक और महिला शौचालय बनाये गये है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भी आठ हजार से ज्यादा व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिये लोगो के खाते में पैसा भेजा गया था।  इसके साथ ही चारो विद्यालयों में विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुये शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया हैं। अधिकारियों को दो माह के भीतर इन दोनों शौचालयों के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर सभासद मो०जावेद, सभासद पति राजेश पाण्डेय, सभासद गुलजार अहमद, प्रधानाध्यापक अजय कुमार त्रिपाठी (राजस्थान इण्टर कॉलेज), प्रधानाध्यापक अलख नारायण पाण्डेय (भारतीय शिशु मन्दिर), बाबूराम गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, मनोज जायसवाल, शिवम अग्रहरि, कुलवंत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, दिलीप यादव, बबलू खत्री, नंदलाल गुप्ता, पल्लो खत्री, सनी सरदार, गोविन्द बरनवाल, रितेश धवन, अभिषेक कुमार, सत्यम केशरवानी, रामचंद्र साहू, संजय निषाद, रामधनी केशरवानी, अशोक कन्नौजिया, राजकुमार सोनकर, लोकनाथ यादव, पारस सोनकर, संतोष सोनकर, शोभित पाल, कृष्णा यादव, शिवम यादव, अजय गुप्ता, कृष्णा शर्मा, अरविंद, रवि, प्रसून पुजारी, आलोक, हनुमान दास, मनोज कुमार, रघुराज सिंह, उत्तम कोशिक, रमाशंकर, रितु सिंह, कामता प्रसाद जायसवाल, ममता देवी, मीनू खत्री, यादवेंद्र सिंह, विनीत शांतुवाला, रामचंद्र सिंह, ज्ञान स्वरूप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!