स्वास्थ्य

सेवा पखवारा के अंतर्गत लगाया गया मेगा वैक्सीनेशन कैंप 

0 कोविड वैक्सीन ने किया है संजीवनी का काम -रमाशंकर पटेल 
0 सैकडो लोगो ने लगवाया वैक्सीन 
अहरौरा, मिर्जापुर।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी अहरौरा मंडल द्वारा सीएचसी अहरौरा पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मडिहान विधायक रमाशंकरसिंह पटेल की उपस्थिति मे सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिको ने अलग अलग वैक्सीन का खुराक लगवाया।
  इस अवसर पर मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि कोविड वैक्सीन ने आपात स्थिति में संजीवनी का काम किया है, और आज भी वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुये विधायक ने कहा कि कोविड जैसी विकराल महामारी के समय जब पूरे दुनिया के समक्ष लोगो का जीवन और जीविका बचाना एक कठिन चुनौती था उस समय हमारे प्रधानमंत्री ने उस चुनौती को सहर्ष स्वीकार किया था।
।
 वैज्ञानिको को प्रोत्साहन से लेकर लोगो को आगे आकर कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम यह रहा कि 135 करोड़ की आबादी वाले देश मे सौ करोड़ लोगो को समर पर कम से कम पहला डोज तो लगा ही दिया गया था वैक्सीनेशन  आज भी जारी है और आने वाले समय मे भी निरंतरता बनी रहेगी जो लोग वैक्सीन से अभी वंचित रह गये हैं वे लोग भी वैक्सीन अवश्य लगवा ले और जिन लोगो ने प्रीकाशन डोज नही लगवाया है भाजपा के कार्यकर्ता उनसे संवाद स्थापित कर उनका प्रीकाशन डोज लगवाने के लिए जागरूक करे।
  इस अवसर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का देखरेख कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अवधेश पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि पारस नाथ अग्रहरि ओम प्रकाश केशरी जयकिशन जायसवाल संतोष पटेल संतोष पटेल प्रधान उमेश केशरी विनोद पटेल रमेश बहेलिया रमेश पटेल कृष्णा तिवारी विनोद सोनकर श्वेता सिंह माखन सिंह संदीप पटेल भगवान सिंह केशरी श्वेता श्रीवास्तव आनंद अग्रहरि मनीष मिश्ना जगत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!