मिर्जा़पुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के प्रमुख पदाधिकारियों का बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मन्दिर के सत्संग हाल में संपन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेला के तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इं० विवेक बरनवाल ने कहाकि 5 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी मेला, 6 अक्टूबर 2022 को विशाल देवी जागरण एवं 3 अक्टूबर 2022 को हनुमान दल सज-धज के साथ निकाला जायेगा।
कमेटी के संस्थापक सदस्य एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने मेला में बनाये जाने वाले झाँकियों का नाम प्रस्तुत किया। श्री पंचमुखी महादेव जी का भव्य श्रृंगार, श्री राम दरबार, अयोध्या का प्रस्तावित राम मन्दिर, हर-हर शम्भू, माता वैष्णो देवी का गुफा, जय गणेश देवा अशोक वाटिका, रावण दरबार, सुग्रीव दरबार, राधा-कृष्ण रोल, माँ दुर्गा शंकर जी का रोल नागिन और नागमणि, रासलीला, महादेव भष्मासुर, मस्त हनुमान, माता मैहर देवी जैसे मनोहारी झाँकी का कार्य प्रगति पर है।
बैठक मे प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, संरक्षक सतीश चन्द्र सर्राफ, उपाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, पुजारी विपिन कुमार, मन्दिर व्यवस्थापक लवकुश ऊमर मेला प्रभारी संतोष ऊमर (पत्रकार) मंत्री सनत केशरी, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे।