मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को प्रातः 07 बजे विन्ध्याचल मेला में पहुॅच कर मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा न्यू0वी0आई0पी तथा पुरानी वी0आई0पी, पक्का घाट मार्ग पर भ्रमण कर निरीक्षण किया।
अनवरत साफ सफाई व श्रद्धालुओं के लिये अन्य बुनियादी सुविधाये अनवरत उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिया गया। उन्होने कहा कि पूरे मेला के दौरान यह प्रयास किया जाय कि आने वाले श्रद्धालुओं तथा दर्शन के लिये कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होेने पायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय के द्वारा व्यवस्थाओं के बारे में मण्डलायुक्त को जानकारी दी गयी।
विन्ध्याचल मेला में होमगार्ड के जवानों एवं अधिकारियो के द्वारा विभिन्न जनपदो व प्रदेशों से आने वाले वृद्ध जनों एवं दिव्यांग जन व्हील चेयर अथवा अन्य माध्यमों से माता का दर्शन कराया जा रहा हैं तथा दर्शन कराने के बाद उन्हें सकुशल उनकी गाड़ी तक छोड़ा जा रहा हैं।
मण्डलायुक्त के प्रातः निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश से आये एक सम्मानित दिव्यांगजन को व्हील चेयर पर माता का दर्शन कराने के बाद वापस ला रहें होमगार्ड के जवानो के साथ देखकर आयुक्त स्वयं उनके पास आकर दिव्यांग सम्मानित बुर्जुग का हाल चाल पूछा गया उन्होने पूछा कि आप कहा से आये है उनके द्वारा मध्य प्रदेश से आये है यहाॅ पहुॅचने पर होमगार्ड के जवानो के द्वारा हमे सकुशल दर्शन कराकर वापस लाया जा रहा हैं, जो वृद्ध एवं दिव्यांग जन के लिये सराहनीय कार्य हैं। मण्डलायुक्त के द्वारा होमगार्ड जवान एवं जिला कमांडेट होमगार्ड बी0के0 सिंह का इस के कार्य के लिये सराहना की गयी।