क्राइम कंट्रोल

अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही एवं खोली गयी हिस्ट्रीशीट

अहरौरा, मिर्जापुर। 

स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही एवं खोली गयी हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दिनेश पासी पुत्र शिवचन्द पासी निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, जितेन्द्र कुमार चौहान पुत्र राममूरत निवासी छितमपुर मूसाखाड़ थाना चकिया जनपद चन्दौली जोकि पशु तस्करी के अभ्यस्त अपराधी है, के विरूद्ध जिलाधिकारी मीरजापुर के गैंग चार्ट अनुमोदन के आधार पर मु0अ0सं0-188/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम- 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में अभियुक्त सोनी कुरैशी पुत्र अमरउल्ला निवासी मानिकपुर, जय प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ चिंटू पुत्र भरत जी निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध उच्चाधिकारीगण से अनुमदनोपरान्त अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही करते हुए चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा उपरोक्त में प्रेषित की गई ।

इसी क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गुड्डू पुत्र झिंगन, सुनील पुत्र रामवृक्ष निवासीगण अहरौरा डीह, मुनक्का सोनकर पुत्र स्व0रामदेव निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, रामलखन पुत्र नखडू, मंगल उर्फ रामसूरत पुत्र स्व0शिवनाथ, पवन कुमार उर्फ बरसाती पुत्र स्व0शिवनाथ, लवकुश पुत्र शिवनाथ निवासीगण बियाहुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, मो0इस्तियाक पुत्र मो0अली निवासी खुटहां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, धनन्जय उर्फ छबिले बहेलिया पुत्र राकेश बहेलिया निवासी पटिहटा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, बब्लू उर्फ बब्ले पुत्र मन्नी पटेल निवासी बनईमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गई ।

इसी क्रम में गोकशी/तस्करी करने के अभ्यस्त अभियुक्त पप्पू उर्फ मेराज पुत्र अब्दुल मोदी उर्फ मोदी निवासी ग्राम सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदनोपरान्त सतत् निगरानी हेतु श्रेणी-ए का हिस्ट्रीशीट खाका खोला गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!