मिर्जापुर।
बृद्ध महिला आश्रम बिन्ध्याचल में शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय बृद्धजन दिवस बड़े ही हषोल्लास से मनाया गया। सुबह माताओं को गंगा स्नान ध्यान के बाद मां बिन्ध्यवासीनी जी का दर्शन कराया गया। दर्शन के बाद माताओं को आश्रम के हाल में माताओं के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिकास कुमार बैद्य, आईपीएस कमान्डेंट पीएसी मिर्जापुर, श्रीमती अपराजिता सिंह अध्यक्ष इनरहील क्लब, अमरदीप सिंह डायरेक्टर डेफोडिल पब्लिक स्कूल, बिशिष्ट अतिथि के रूप में बी.के.सिह कमान्डेंट होमगार्ड मिरजापुर, महेंद्र कुमार एमडी मेट्रो दिल्ली सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती संजू सिंह, निंलिमा तिवारी इत्यादि अधिकारियों, प्रमुख समाजसेवीयो ने कहाकि बृद्ध माताओं की उपेक्षा जैसी कुरितियो को समाप्त करने के लिए हम सबको मिलकर पहल करना होगा।
सभी प्रमुख समाजसेवीयो ने बृद्ध महिला आश्रम बिन्ध्याचल मिर्जापुर के बृद माताओं के हर सुख दुःख में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। आश्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा मिष्ठान, फल, वस्त्र मिष्ठान वितरण किया गया।
प्रमुख समाजसेवी श्रीमती अपराजिता सिंह, आईपीएस बिकास कुमार बैद्य, कमान्डेंट होमगार्ड मिरजापुर बी.के सिंह प्रसिद्ध गायिका संजू सिंह, निलिमा तिवारी, गिरिश चन्द्र दुबे प्रभारी जिला प्रोवेशन अधिकारी, उमेश चन्द्र जिला पूर्ति अधिकारी समाज सेवी, अधिकारियों को पुष्प, राष्ट्रीय चिह्न, चुनरी देकर सम्मानित किया गया। आश्रम प्रबंधक बृद्ध महिला आश्रम बिन्ध्याचल मिर्जापुर शकल नारायण मौर्य ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।